Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP NMMS Scholarship 2023: शुरू हुई यूपी एनएमएमएस के लिए आवेदन प्रक्रिया, entdata.co.in पर करें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 08:18 PM (IST)

    UP NMMS Scholarship 2023 राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं वे 18 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर 2023 को किया जाएगा।

    Hero Image
    UP NMMS Scholarship 2023 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 18 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई।

    UP NMMS Scholarship 2023: उत्तर प्रदेश नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा (UP NMMS) 2023 के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आज यानी 23 अगस्त 2023 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो छात्र-छात्राएं इस छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2023 निर्धारित की गयी है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 का आयोजन 5 नवंबर 2023 को किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP NMMS Scholarship 2023: क्या है योग्यता

    इस परीक्षा में भाग लेने के लिए रीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर निम्नलिखित योग्यताएं तय की गयी हैं-

    • छात्र ने शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 7वीं न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
    • किसी राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ स्थानीय निकाय के विद्यालय में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत हों।
    • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट प्रदान की गयी है।
    • जवाहर नवोदय विद्यालय/ केंद्रीय विद्यालय/ सैनिक स्कूल/ राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में पढ़ रहे छात्र इसमें भाग लेने के पात्र नहीं है।

    UP NMMS Scholarship 2023 Application Form: कैसे करें आवेदन

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अभ्यर्थी स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद स्टेप 2 डाउनलोड स्कूल सर्टिफिकेट पर क्लिक करें। स्टेप 3 और 4 में मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें। अंत में फाइनल प्रिंटआउट पर क्लिक कर फॉर्म की एक कॉपी निकाल लो।

    UP NMMS Scholarship 2023 Application Form Direct Link