Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP NEET UG Counselling: यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, 5 सितंबर तक ले सकते हैं प्रवेश

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 07:41 PM (IST)

    कार्यालय महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 पहले चरण के लिए आज अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अलॉटमेंट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट होगी उनको 5 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

    Hero Image
    UP NEET UG Counselling Round 1 Allotment List जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज यानी 30 अगस्त को कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। यूपी नीट यूजी अलॉटमेंट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जारी की गई है जिसके बाद अब अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर भी उपलब्ध करवा दिया है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Institute Wise Allotted Candidates List - (NEET UG Counseling)- रिजल्ट लिंक 

    5 सितंबर तक लेना होगा प्रवेश

    जिन अभ्यर्थियों को पहले चरण के लिए सीट अलॉट की जाएगी उन्हें आवंटन पत्र डाउनलोड करने एवं प्रवेश लेने के लिए 5 सितंबर 2024 तक समय दिया गया है। जो अभ्यर्थी 5 सितंबर तक प्रवेश नहीं लेंगे उनकी सीट रद्द कर दी जाएगी। प्रथम चरण की काउंसिलिंग संपन्न होने के बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    कैसे डाउनलोड करें अलॉटमेंट रिजल्ट

    • यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद आपका सीट आवंटन ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।

    आपको बता दें कि यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग के पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 20 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक पूर्ण की गई थी। उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग के लिए 24 से 29 अगस्त 2024 तक का समय प्रदान किया गया था। यूपी नीट यूजी से जुड़ी किसी भी जानकारी प्राप्त करने या समस्या को लेकर अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर 8189011696, 8189011697, 8189011698, 8189011699 या 8189011700 पर संपर्क कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- SATHEE: स्टूडेंट्स साथी पोर्टल से फ्री में कर सकते हैं इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी, ये रही पूरी डिटेल