Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP NEET UG counselling 2023: हो गई पहले राउंड के लिए यूपी नीट यूजी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा, करें डाउनलोड

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 12:28 PM (IST)

    UP NEET UG counselling 2023 यूपी नीट यूजी पहले राउंड के लिए नतीजों का एलान के बाद कैंडिडेट्स 5 अगस्त से 8 अगस्त 2023 के बीच तक अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि यूपी नीट यूजी प्रवेश प्रक्रिया में तीन राउंड होंगे जिनमें से एक मॉप-अप राउंड होगा। अगर पहले राउंड में कोई सीट खाली रह जाती है तो उसे अगले राउंड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    UP NEET UG counselling: पहले राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम आज जारी हो सकते हैं। (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क। UP NEET UG counselling 2023: उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के पहले राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम आज कर दिया गया हैं। महानिदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, नतीजों का एलान आज, 4 अगस्त, 2023 को किया गया है। अब ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर नतीजों की जांच कर लें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस डायरेक्ट लिंंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना  

    जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, यूपी नीट यूजी पहले राउंड के लिए नतीजों का एलान के बाद कैंडिडेट्स 5 अगस्त से 8 अगस्त, 2023 के बीच तक अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि यूपी नीट यूजी प्रवेश प्रक्रिया में तीन राउंड होंगे, जिनमें से एक मॉप-अप राउंड होगा। अगर पहले राउंड में कोई सीट खाली रह जाती है तो उसे अगले राउंड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

    UP NEET UG COUNSELLING 2023: यूपी नीट यूजी राउंड 1 काउंसिलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, आधिकारिक वेबसाइट पर, उस लिंक का चयन करें, जिस पर लिखा है "परिणाम। अब अपना यूपी नीट यूजी 2023 आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब इसके बाद, यूपी नीट यूजी 2023 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। अब भविष्य की भर्ती के लिए यूपी नीट यूजी 2023 सूची को सहेजें और डाउनलोड करें।

    यह भी पढ़ें: UP NEET UG Counselling: यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग के पहले राउंड के लिए आज तक करें आवेदन, कल आएगी मेरिट लिस्ट