UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी 2nd राउंड काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी, 9 सितंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 दूसरे चरण के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी दूसरे चरण की काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए 9 से 13 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पंजीकरण के साथ निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार होगा। दूसरे चरण के लिए मेरिट लिस्ट 14 सितंबर 2024 को जारी की जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से यूपी नीट यूजी 2024 पहले चरण की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद अब 2nd राउंड काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक UP NEET Counselling Round 2 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर से शुरू किये जाएंगे। पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन एवं अभिलेख अपलोड करने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2024 तय की गई है।
UP NEET 2nd Counselling Date: द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण डेट्स
- ऑनलाइन पंजीकरण एवं अभिलेख अपलोड करने की तिथि: 9 से 13 सितंबर 2024
- पंजीकरण धनराशि एवं धरोहर धनराशि जमा करने की तिथि: 9 से 13 सितंबर 2024
- मेरिट सूची घोषित होने की तिथि: 14 सितंबर 2024
- ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि: 14 से 18 सितंबर 2024
- सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि: 19 सितंबर 2024
- आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि: 20 से 25 सितंबर 2024 तक
यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग 2nd राउंड शेड्यूल 2024 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
काउंसिलिंग शुल्क
यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग द्वितीय चरण में शामिल होने के लिए 9 सितंबर सुबह 9 बजे से विंडो ओपन हो जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी 13 सितंबर सुबह 11 बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर किया जा सकेगा। पंजीकरण के साथ ही शुल्क 2000 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को धरोहर धनराशि राजकीय क्षेत्र की सीटों हेतु 30 हजार रुपये, निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की सीट के लिए 2 लाख रुपये तथा निजी क्षेत्र के डेंटल कॉलेज हेतु 1 लाख रुपये जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।