UP JEECUP Counselling 2025: यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, कल तक सीट फ्रीज करने का विकल्प
यूपी पॉलिटेक्निक दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग करने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट (JEECUP Seat Allotment Result) जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स तुरंत ही वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे परिणाम की जांच कर सकते हैं। 2nd राउंड के लिए एडमिशन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 तक पूर्ण की जा सकती है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब छात्रों का 2nd raund सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पंजीकरण करने वाले स्टूडेंट्स बिना देरी करते हुए तुरंत ही विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से JEECUP Seat Allotment Result 2025 चेक कर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
ऐसे डाउनलोड करें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
- यूपी पॉलिटेक्निक 2nd राउंड सीट अलॉटमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको CANDIDATE ACTIVITY BOARD में Round 2 Seat Allotment Result for JEECUP Counselling 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके साइन इन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं।
इन डेट्स में ले सकते हैं एडमिशन
जिन उम्मीदवारों को 2nd राउंड में सीट आवंटित हुई है उनको आज यानी 13 जुलाई से 15 जुलाई तक सीट को ऑनलाइन फ्रीज/ फ्लोट विकल्प चयन, सिक्योरिटी एवं काउंसिलिंग शुल्क जमा करना होगा। जो उम्मीदवार सीट को फ्रीज करेंगे उनको जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए) के लिए 14 से 16 जुलाई तक रिपोर्ट करके प्रवेश लेना होगा। ऐसे स्टूडेंट्स जो सीट को विड्रॉ करना चाहेंगे उनके पास 17 जुलाई 2025 तक का मौका रहेगा।
तीसरे चरण की काउंसिलिंग 18 जुलाई से होगी स्टार्ट
- यूपी पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू की जाएगी। 3rd राउंड के लिए महत्वपूर्ण डेट्स निम्नलिखित हैं-
- 3rd राउंड च्वाइस फिलिंग (यूपी राज्य उम्मीदवारों के लिए): 18 से 20 जुलाई 2025
- तीसरे चरण का सीट अलॉटमेंट जारी होने तिथि: 12 जुलाई 2025
- दूसरा राउंड- ऑनलाइन फ्रीज/ फ्लोट विकल्प चयन, सिक्योरिटी एवं काउंसिलिंग शुल्क जमा करना: 22 से 24 जुलाई 2025
- जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए): 22 से से 125 जुलाई 2025 (शाम 6:00 बजे तक)
- 2nd राउंड सीट विड्रॉ करने की डेट: 26 जुलाई 2025
कुल 5 चरणों में पूरी होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया
पहले तीन राउंड में सीट प्राप्त न कर पाने वाले स्टूडेंट्स चौथे एवं पांचवें राउंड में उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स भी काउंसिलिंग में भाग लेकर यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर पाएंगे।
यूपी पॉलिटेक्निक 4th राउंड की काउंसिलिंग 28 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक एवं 5th राउंड की काउंसिलिंग 6 से 14 अगस्त 2025 तक पूर्ण की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।