UP JEECUP 2023: जानें कब आयोजित होगा यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम, यहां से पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
UP Polytechnic Admission 2023 यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई से 5 अगस्त 2023 तक आयोजित की जा सकती है। हालांकि प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है। इस समय कॉउंसिल की ओर से करेक्शन विंडो ओपन कर दी गयी है। जिन अभ्यर्थियों से आवेदन करते समय कोई त्रुटि हो गयी है वे 27 जून तक संशोधन कर सकते हैं।

UP JEECUP 2023: प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रतिवर्ष प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। जिन उम्मीदवारों ने इस वर्ष इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया है उनको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UP JEECUP 2023 का आयोजन 20 जुलाई से 5 अगस्त 2023 तक किया जाएगा। हालांकि प्राविधिक शिक्षा निदेशालय की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी है। विभाग की ओर से वेबसाइट पर बताया गया है कि ऑफिशियल एग्जाम डेट्स की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
JEECUP Polytechnic Admission 2023: चल रहे हैं आवेदन में संशोधन
आपको बता दें यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होकर 20 जून 2023 तक पूर्ण की गयी थी। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब कॉउंसिल की ओर से एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी गयी है। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 21 जून से 27 जून तक ओपन रहेगी। जिन उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरने में कोई त्रुटि हो गयी है वे इन तिथियों में आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में संशोधन ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर किया जा सकता है।
UP JEECUP Admit Card 2023: परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जायेंगे एडमिट कार्ड
किसी भी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तिथि से एडमिट कार्ड कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में आपका नाम, परीक्षा तिथि, परीक्षा का दिन, परीक्षा का समय, रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम आदि जानकारी दर्ज होगी। परीक्षा केंद्र पर वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।