UP JEECUP 2023: यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई गयी, 15 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
UP Polytechnic Admission 2023 यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून तक बढ़ा दी गयी है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

UP JEECUP 2023: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश में भाग लेने के लिए सोच रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की डेट्स को आगे बढ़ा दिया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन नहीं किया है वे अब 15 जून तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं जहां से आप अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
UP Polytechnic Admission 2023: आवेदन का अंतिम मौका, जल्द कर लें अप्लाई
जो उम्मीदवार यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए अब आवेदन का अंतिम मौका है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 15 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में त्रुटि होने पर आप उसमें संशोधन भी कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन पत्र भरने के लिए आपको जॉइंट एंट्रेस एग्जाम कॉउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है। पंजीकरण के बाद मांगे गए विवरण को पूर्ण रूप से भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
आवेदन पत्र भरने के साथ आपको आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये एवं एससी एवं एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
JEECUP 2023: जल्द घोषित होंगी परीक्षा तिथियां
प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) 2023 के लिए परीक्षा तिथियों को जल्द ही घोषित किया जायेगा। परीक्षा तिथियों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसलिए आप समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर अवश्य विजिट करते रहें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।