UP ITI Admission 2025: यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई
उत्तर प्रदेश के राजकीय एवं निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश लेने की सोच रहे छात्र तुरंत ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आज यानी 5 जून फॉर्म भरने की लास्ट डेट है। अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट scvtup.in/scvt2025 पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से भर सकते हैं। आवेदन के साथ शुल्क अवश्य जमा करें तभी फॉर्म स्वीकार होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 5 जून 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो भी छात्र उत्तर प्रदेश के सरकारी एवं निजी संस्थानों में आईटीआई पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आज के बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी और उसके बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट scvtup.in/scvt2025 पर जाकर भरा जा सकता है। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी स्वयं फॉर्म भर सकते हैं।
फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क अवश्य करें जमा
जो भी छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले हैं वे फॉर्म भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क का भुगतान अवश्य करें, बिना फीस के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। एप्लीकेशन फीस जनरल एवं ओबीसी वर्ग के के लिए 250 रुपये एवं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये तय की गई है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है।
स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
अगर छात्र स्वयं आवेदन करना चाहते हैं तो वे नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके सीधे आवेदन कर लें। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकेंगे।
- UP ITI Form 2025 भरने के लिए सबसे पहले पोर्टल scvtup.in/scvt2025 पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर "ऑनलाइन आवेदन करें" टैब पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी "अपूर्ण आवेदन पत्र को पूर्ण करें" लिंक पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कौन ले सकता है यूपी आईटीआई पाठ्यक्रम में प्रवेश
यूपी आईटीआई में एडमिशन के लिए छात्र का मान्यता प्राप्त विद्यालय/ संस्थान से 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 31 जुलाई 2011 के बाद न हुआ हो। न्यूनतम आयु में किसी भी छात्र को छूट प्रदान नहीं की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।