Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए यूपी सरकार ने लॉन्च की स्कीम, 2 से 8 लाख महीने तक कमाने का मौका

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 06:17 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नई योजना लॉन्च की गई है। इसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक इंस्टाग्राम एवं X (एक्स) एवं यूट्यूब पर सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने पर इन्फ्लुएंसर्स को फॉलोअर्स के अनुसार 2 लाख से 8 लाख रुपये प्रतिमाह तक नकद भुगतान किया जाएगा।

    Hero Image
    Social Media Influencers Scheme की पूरी डिटेल यहां से करें प्राप्त।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यूपी डिजिटल मीडिया नीति 2024 को लॉन्च किया गया है। इस योजना में सोशल मीडिया पर एक्टिव इन्फ्लुएंसर्स के लिए बेहतरीन स्कीम लॉन्च की गई है। इसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स के अनुसार 2 लाख से 8 लाख रुपये तक का पेमेंट किया जाएगा। इसके लिए इन्फ्लुएंसर्स को सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से करना होगा। इसके नीति को सरकार द्वारा लॉन्च करने के साथ कहा गया है कि इससे राज्य में रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी होगी कमाई

    सरकार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अलग-अलग कैटेगरी के तहत बांटा गया है। फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं X (एक्स) प्लेटफॉर्म्स के लिए एक ही तरह की कैटेगरी बनाई गई हैं वहीं यूट्यूब के लिए अलग से कैटेगरी बनाई गई है। फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं X (एक्स) पर फॉलोअर्स के अनुसार ग्रुप के तहत 2 से पांच लाख रुपये तक वहीं यूट्यूब के लिए चार वर्गों में 4 से 8 लाख रुपये तक प्रतिमाह कमाने का मौका होगा।

    रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य

    इस योजना का लाभ लेने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को पंजीकरण करना जरूरी होगा। इसके बाद पंजीकरण करने वाले इन्फ्लुएंसर्स को सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर कंटेंट, वीडियो, ट्वीट्स, पोस्ट्स, और रील्स बनाकर पोस्ट करनी होंगी।

    अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे सरकार विरोधी कंटेंट, अभद्र, अश्लील या राष्ट्रविरोधी कंटेंट का प्रचार प्रसार न करें। ऐसा करने पर इन्फ्लुएंसर्स पर कार्यवाही की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस स्कीम का उद्देश्य विकास और लोक कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को डिजिटल मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करना है।

    यह भी पढ़ें- यूपी सरकार का जबर्दस्त फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार सैलरी के साथ घूमने का मौका, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी 31 अगस्त तक कर लें अप्लाई