Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP TGT-PGT Exam: बार-बार बदली टीजीटी-पीजीटी परीक्षा तिथि, अब 107 पदों का भर्ती विज्ञापन रद

    उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने एडेड कॉलेजों में बीएड असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का संशोधित विज्ञापन रद्द कर दिया है जिससे उम्मीदवार निराश हैं। आयोग ने पहले टीजीटी-पीजीटी परीक्षा तिथि भी कई बार स्थगित की थी। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बीएड विषय के लिए अलग विज्ञापन जारी होना था लेकिन अब NCTE नियमावली के अनुसार योग्यता संशोधित की जाएगी और नया विज्ञापन जारी होगा।

    By Sakshi Gupta Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:56 PM (IST)
    Hero Image
    बार-बार बदली टीजीटी-पीजीटी परीक्षा तिथि, अब 107 पदों का भर्ती विज्ञापन रद।

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक तरफ ई-अधियाचन पोर्टल का पुन: निर्माण और जल्द नई भर्ती के दावे कर रहा है, वहीं, अब एडेड महाविद्यालयों के बीएड विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का संशोधित विज्ञापन रद कर दिया है, जो कि 23 मई 2025 को जारी किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे प्रतियोगियों में निराशा है। इसके पहले यह आयोग माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती-2022 की परीक्षा तिथि तीन बार घोषित कर आयोजन नहीं करा पाया। अब नई तिथि घोषित कर आयोग टीजीटी-पीजीटी परीक्षा आयोजन की तैयारी में है।

    बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 107 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या-51 के तहत अन्य विषयों के साथ आवेदन लिए थे। यह विज्ञापन जुलाई-2022 में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने जारी किया था। इसमें कुल 34 विषयों में 1017 पद थे।

    बाद में बीएड विषय की अर्हता को लेकर विवाद के कारण प्रकरण प्रकरण हाई कोर्ट पहुंच गया। हाई कोर्ट ने बीएड विषय के लिए अलग से विज्ञापन जारी कर आवेदन लेने के निर्देश दिए । ऐसे में शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बीएड विषय को छोड़कर अन्य विषयों के लिए 16 एवं 17 अप्रैल को परीक्षा कराई थी।

    बीएड विषय के लिए विज्ञापन संख्या-51 के तहत संशोधित विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन लिए। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बीएड विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए शैक्षिक अर्हता को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) नियमावली-2014 के अनुसार संशोधित करते हुए आगे की कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।

    ऐसे में सचिव ने आयोग के निर्णय के क्रम में संशोधित विज्ञापन एवं अधियाचन निरस्त किए जाने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया। कहा है कि संशोधित अर्हता के अनुरूप विज्ञापन अलग से जारी किया जाएगा।