Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP DElEd Counselling: यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए 12 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन का मौका, 5 हजार रुपये लगेगा काउंसिलिंग शुल्क

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 01:20 PM (IST)

    यूपी डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी बीटीसी में प्रवेश लेना चाहते हैं वे रैंक के अनुसार काउंसिलिंग में शामिल होकर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण 12 जनवरी 2025 तक जारी रहेंगे। बीटीसी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर आपको 5000 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

    Hero Image
    UP DElEd Counselling 2024 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संस्थानों द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड (BTC)- द्विवर्षीय) में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी रैंक के अनुसार काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी ध्यान रखें कि रैंक वाइज पंजीकरण करने की लास्ट डेट 12 जनवरी 2025 तय की गई है। आप यहां से यूपी डीएलएड एडमिशन का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

    5 हजार रुपये लगेगा काउंसिलिंग शुल्क

    काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 5000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद बाकी शुल्क अभ्यर्थियों को एडमिशन प्रक्रिया के दौरान जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

    रैंक वाइज काउंसिलिंग शेड्यूल

    • अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने हेतु 5000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने की तिथि: 26 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025
    • संस्थान का विकल्प भरने की तिथि (रैंक- 1 से 20000): 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2025
    • संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि: 3 जनवरी 2025
    • संस्थान का विकल्प भरने की तिथि (रैंक- 20000 से 100000): 3 से 8 जनवरी 2025
    • संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि: 9 जनवरी 2025
    • संस्थान का विकल्प भरने की तिथि (रैंक- 100000 से 2,40,000): 9 से 13 जनवरी 2025
    • संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि: 15 जनवरी 2025
    • आवंटित संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तिथि: 8 जनवरी से 20 जनवरी 2025
    • प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्ट/ लॉक करने की अंतिम तिथि (नोट- निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर ऑनलाइन रिपोर्ट/ लॉक नहीं किये जाने पर लिया गया प्रवेश मान्य नहीं होगी): 22 जनवरी 2025

    एडमिशन प्रक्रिया

    विकल्प आवंटित होने के बाद छात्र अगर अपनी सीट कन्फर्म नहीं करता है तो अभ्यर्थी द्वारा जमा किये गए काउंसिलिंग शुल्क (5 हजार रुपये) वापस नहीं किया जायेगा। इसके अलावा संस्थान आवंटित होने के बाद अगर छात्र तय तिथि में रिपोर्ट नहीं करता है या प्रवेश नहीं लेता है तो अलॉटमेंट फीस 5 हजार रुपये और कन्फर्मेशन फीस 5000 रुपये किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा।

    अगर छात्र को विकल्प भरने के बाद सीट आवंटित नहीं होती है तो उसको अगले चरण की काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जायेगा और पहले जमा किया शुल्क ही मान्य होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट एवं सुपरिटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां दिए लिंक से करें अप्लाई