UP DElEd Counseling Result 2023: घोषित हुए उत्तर प्रदेश डीएलएड काउंसलिंग के आवंटन परिणाम, जानें आवंटित सीट
UP DElEd Counseling Result 2023 उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव कार्यालय प्रयागराज द्वारा राज्य के डीएलएड (बीटीसी) संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आयोजित की गई प्रथम चरण काउंसलिंग के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही फेज 1 काउंसलिंग में भाग लिए उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन परिणाम वीरवार 21 सितंबर 2023 को जारी कर दिए गए हैं।

UP DElEd Counseling Result 2023: यूपी बीटीसी काउंसलिंग में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव कार्यालय, प्रयागराज द्वारा राज्य के डीएलएड (बीटीसी) संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आयोजित की गई प्रथम चरण काउंसलिंग के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही फेज 1 काउंसलिंग में भाग लिए उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन परिणाम वीरवार, 21 सितंबर 2023 को जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार पहले चरण की काउंसलिंग में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से परिणाम देखे सकते हैं।
यूपी डीएलएड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2023 लिंक
बता दें कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा इस साल डीएलएड दाखिले के लिए फेज 1 काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 से 20 सितंबर तक स्वीकार किए गए थे। सबसे पहले रैंक 1 से रैंक 20 हजार तक प्राप्त स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किए थे। अब कार्यालय द्वारा परिणाम इन्हीं उम्मीदवारों के लिए घोषित किए गए हैं। दूसरी तरफ, जिन उम्मीदवारों की रैंक 20,001 से 80,000 तक है, उनके लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 21 सितंबर से आमंत्रित किए जा रहे हैं और आखिरी तारीख 24 सितंबर निर्धारित है। इन उम्मीदवारों को आवंटित सीटों के लिए आवंटिन परिणाम 25 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।
हालांकि, यूपी डीएलएड काउंसलिंग 2023 के फेज 1 में ही 80,001 से 1,50,000 तक रैंक वाले उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 26 से 29 सितंबर तक ओपेन रहेगी और परिणाम 30 सितंबर को घोषित होंगे। यूपी बीटीसी काउंसलिंग 2023 के फेज 1 के आखिर में 1,50,001 से 2,40,000 तक रैंक वाले उम्मीदवारों से 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन स्वीकर किया जाएगा। इन स्टूडेंट्स के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 6 अक्टूबर को घोषित होगा।
इसके बाद पहली से 2,20,000 रैंक तक वाले जिन उम्मीदवारों को सीटों का आवंटन किया गया है तथा इसके बाद 80 हजार तक रैंक वाले जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगे, उन्हें 25 सितंबर से 15 अक्टूबर 2023 तक आवंटित संस्थान में जाकर प्रवेश लेना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।