UP DElEd Admission 2023: अब 31 अगस्त तक करें उत्तर प्रदेश BTC के लिए रजिस्ट्रेशन, परीक्षा नियामक ने बढ़ाई डेट
UP DElEd Admission 2023 त्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा आयोजित की जा रही डीएलएड (पूर्व नाम बीटीसी) के लिए वीरवार 24 अगस्त 2023 को जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अब 31 अगस्त तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान 2 सितंबर तक और इसके बाद 5 सितंबर तक अप्लीकेशन सबमिट करना होगा।

UP DElEd Admission 2023: उत्तर प्रदेश डीएलएड (BTC) दाखिले की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तर प्रदेश राज्य से उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में इस साल दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज द्वारा आयोजित की जा रही डीएलएड (पूर्व नाम बीटीसी) के लिए वीरवार, 24 अगस्त 2023 को जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अब 31 अगस्त तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान 2 सितंबर तक और इसके बाद 5 सितंबर तक अप्लीकेशन सबमिट करना होगा।
UP DElEd Admission 2023: कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
उत्तर प्रदेश डीएलएड (बीटीसी) के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले साइन-अप करना होगा और फिर अपने लॉग-इन डिटेल से उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क 700 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये ही है, जबकि दिव्यांग के लिए शुल्क 200 रुपये है।
UP DElEd Admission 2023: कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?
उत्तर प्रदेश डीएलएड दाखिले के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। हालांकि, राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 45 फीसदी ही है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए परीक्षा अधिसूचना लिंक पर जाएंगे।
बता दें इससे पहले यूपी डीएलएड रजिस्ट्रेशन 2023 की लास्ट डेट पहले 30 जून थी, जिसे फिर से 11 जुलाई को शुरू किया गया और अंतिम तिथि 27 जुलाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।