UP DElEd Registration 2024: आज है यूपी डीएलएड रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, बिना लेट करें तुरंत भरें आवेदन फॉर्म
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये देना होगा। एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। इस पाठ्यक्रम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी डीएलएड प्रोगाम में दाखिले के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। आज 09, अक्टूबर, 2024 इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को कल, 10 अक्टूबर, 2024 तक अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा। इसलिए, जिन उम्मीदवारों को इस कोर्स में दाखिले के लिए अप्लाई करना है, वे बिना देरी के ऐसा कर दें, क्योंकि इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
UP DElEd Registration 2024: यूपी डीएलएड प्रोगाम के लिए ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर यूपी डीएलएड पंजीकरण पर जाएं। अपना विवरण भरें और अपना पंजीकरण करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन को सेव करके सबमिट कर दें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र प्रिंटआउट लेकर रख लें।
UP DElEd Registration 2024: यूपी डीएलएड आवेदन के लिए देनी होगी ये फीस
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये देना होगा। एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। इस पाठ्यक्रम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। जनरल कैंडिडेट्स को यूजी में 50 फीसदी और एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। पात्रता से जुड़ी अन्य नियमों और शर्तों के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।