Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Scrutiny Result 2020: हाई स्कूल व इंटर के सन्निरीक्षा परिणाम घोषित, जानें किन छात्रों के बदले मार्क्स

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 28 Oct 2020 08:24 AM (IST)

    UP Board Scrutiny Result 2020 बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर मंगलवार 27 अक्टूबर को जारी अपडेट के अनुसार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके मार्क्स या श्रेणी सन्निरीक्षा के बाद बदले हैं उनके रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर क्षेत्रीय कार्यालयवार देख सकते हैं।

    छात्र-छात्राएं जिनके रोल नंबर लिस्ट में हैं, वे अपनी संशोधित मार्क-शीट कम सर्टिफिकेट अपने सम्बन्धित स्कूल से प्राप्त कर पाएंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP Board Scrutiny Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) यानि यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की सन्निरीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं। बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर मंगलवार, 27 अक्टूबर को जारी अपडेट के अनुसार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके मार्क्स या श्रेणी सन्निरीक्षा के बाद बदले हैं, उनके रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर क्षेत्रीय कार्यालयवार देख सकते हैं। यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म भर चुके उम्मीदवार अपना रोल नंबर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं। बोर्ड ने मेरठ, बलिया, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर रीजन में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के स्क्रूटिनी परिणाम घोषित किये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड हाई स्कूल स्क्रूटिनी रिजल्ट 2020

    यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट स्क्रूटिनी रिजल्ट 2020

    मार्कशीट स्कूल से

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सन्निरीक्षा परिणामों को लेकर जारी नोटिस के अऩुसार विभिन्न रीजन के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके रोल नंबर लिस्ट में प्रकाशित किये गये हैं, वे अपनी संशोधित मार्क-शीट कम सर्टिफिकेट अपने सम्बन्धित स्कूल से प्राप्त कर पाएंगे। बोर्ड द्वारा उनके स्कूलों को मार्क-शीट कम सर्टिफिकेट भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें - UP Board Result 2020: हाई स्कूल और इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षाफल घोषित, इस लिंक से देखें मार्क-शीट

    बोर्ड भेजेगा ‘नो चेन्ज’ सूचना

    हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने स्क्रूटिनी फॉर्म भरा था लेकिन उनके मार्क्स या श्रेणी में कोई भी संशोधन नहीं हुआ है तो उन्हें बोर्ड द्वारा उनके पते पर डाक से ‘नो चेन्ज’ सूचना भेजी जाएगी।

    बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 27 जून 2020 को जारी किये थे। परिणामों की घोषणा के बाद बोर्ड ने ऐसे छात्रों को सन्निरीक्षा कराने का मौका दिया था जो कि अपने प्राप्तांकों से असंतुष्ट थे। इन छात्रों के आवेदन के सापेक्ष बोर्ड द्वारा सन्निरीक्षा परिणामों की घोषणा कल, 27 अक्टूबर को की गयी।

    comedy show banner
    comedy show banner