UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड जल्द शुरू करेगा कांपियों की जांच, जानें कब आएगा हाईस्कूल और इंटर का परिणाम
UP Board Result 2022 यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयेजन 24 मार्च से लेकर 13 अप्रैल 2022 तक किया गया था। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 5192689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था इनमें से 4775749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हाल ही में समाप्त हो गई हैं। इसके बाद से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अब 10वीं, 12वीं की कांपियों की जांच प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल से यानी कि 20 अप्रैल, 2022 से दसवीं और बारहवीं की लगभग 47 लाख स्टूडेंट्स की कांपियों की जांच शुरू हो जाएगी। इसके बाद जैसे ही बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर लेता है। इसके बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में संभाावना जताई जा रही है कि मई के आखिरी सप्ताह में परिणामों की घोषणा की जाएगी। वहीं 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि परिणाम जारी होने के बाद, छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेगें। नतीजे देखने के लिए छात्र-छात्राओं को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद परिणाम उनकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
24 मार्च से 13 अप्रैल तक हुई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयेजन 24 मार्च से लेकर 13 अप्रैल 2022 तक किया गया था। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनमें से 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे।
4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने छोड़ दिया था एग्जाम
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी। पहले दिन यानी कि 24 मार्च, 2022 को 10वीं का हिंदी और 12वीं का हिंदी व सैन्य विज्ञान का पेपर हुआ था। इसी दिन 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी। इस तरह पहले दिन परीक्षार्थियों के एग्जाम छोड़ने की संख्या सबसे ज्यादा है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थीं लेकिन इस बार स्थिति बेहतर होने की वजह से ऑफलाइन परीक्षाएं कराई गई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।