Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result 2020 Date and Time: 27 जून को इस समय जारी किए जाएंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2020 04:10 PM (IST)

    UP Board Result 2020 Date and Time उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा 27 जून को इस समय 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे।

    UP Board Result 2020 Date and Time: 27 जून को इस समय जारी किए जाएंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

    UP Board Result 2020 Date and Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज (यूपी बोर्ड) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी अंतिम रूप में है। सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया गया है और इसके साथ ही परिणाम जारी करने की  तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। यूपी बोर्ड के अनुसार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम 27 जून 2020 को दोपहर 12:30 में घोषित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फेरेंस के माध्यम से परिणाम घोषित करेंगे। बता दें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वी) रिजल्ट 2020 की सभी जानकारियां यहां देखें

    इस स्टेप से चेक करें रिजल्ट (How to check UP 10th and 12th Board result)

    यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक सक्रिय कर दिए जाएंगे। परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर विजिट करें। होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर जाएं और अपनी कक्षा का चुनाव करें। 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थी यूपी बोर्ड हाईस्कूल (Class 10th) एग्जामिनेशन-2020 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां परीक्षार्थी अपना लॉगइन क्रेडेंशियल जैसे- रोल नंबर, स्कूल कोड के जरिए सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। वहीं, 12वीं के रिजल्ट के लिए यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (Class 12th) एग्जामिनेशन-2020 का लिंक होगा। जिस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। यहां परीक्षार्थी अपने रोल नंबर के जरिए सबमिट कर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षार्थी यह न भूलें कि रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

    यूपी बोर्ड इंटमीडिएट (12वी) रिजल्ट 2020 की सभी जानकारियां यहां देखें

    बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू होकर 6 मार्च 2020 को संपन्न हुई थी। इस वर्ष की यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में लगभग 56 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। 30 लाख से अधिक परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा में और लगभग 25 लाख परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि, लगभग 5 लाख परीक्षार्थियों ने सरकार के नकल रोको अभियान के डर की वजह से परीक्षा छोड़ दी थी। बता दें कि इस वर्ष की परीक्षा में नकल व धोखाधड़ी को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा कई उपाय किए गए थे। कई स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और परीक्षा केंद्रों में कड़ी जांच की गई थी।