Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result 2020 Class 10 & Class 12: हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे इस माह के अंतिम सप्ताह में होंगे जारी

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jun 2020 03:18 PM (IST)

    UP Board 10th Result 2020 and UP Board 12th Result 2020 50 लाख से अधिक छात्र यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 का इंतजार कर रहे हैं।

    UP Board Result 2020 Class 10 & Class 12: हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे इस माह के अंतिम सप्ताह में होंगे जारी

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP Board 10th Result 2020 and UP Board 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड से सम्बन्ध विद्यालयों में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की इस वर्ष की आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा इसी माह के अंत तक जारी जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित हाई स्कूल और इंटमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के सम्बन्ध में राज्य के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा पूर्व में दी गयी जानकारी अनुसार 50 लाख से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। परीक्षाओं के आयोजन के बाद इनमें शामिल हुए छात्र अब अपने यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 कक्षा 10 और कक्षा 12 के बारे में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने जानकारी देते हुए कहा था कि नतीजों की घोषणा 27 जून को की जा सकती है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा था कि कॉपियों की जांच इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते समय से पूरी नहीं की जा सकी थी।

    बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम बोर्ड परीक्षाओं के रिकॉर्ड 15 दिनों में ही समाप्त हो जाने के बाद मार्च के महीने में ही शुरु करा दी गयी थी, लेकिन महामारी के मद्देनजर पूरे देश में लगाये गये लॉक डाउन के कारण मूल्यांकन कार्य बीच में ही को रोकना पड़ा था। इसके बाद यूपी बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच फिर से शुरु कराया गया और अब जबकि मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है, परिषद द्वारा परिणामों की घोषणा किये जाने की तैयारियां चल रही हैं।

    27 जून को दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे नतीजे

    यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 को जारी किये जाने की संभावित तिथि की घोषणा राज्य के डिप्टी सीएम द्वारा पहले ही की जा चुकी है। हालांकि, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 की घोषणा कितने बजे की जा सकती है, इस बारे में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है। हालांकि, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 कक्षा 10 और यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 कक्षा 12 की घोषणा 27 जून को दोपहर 12.30 बजे की जाएगी।

    ऐसे देख पाएंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020

    यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 देखने के लिए छात्रों को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न परीक्षा परिणामों के लिए बनायी गयी वेबसाइट, upresults.in पर विजिट करना होगा। हालांकि, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 की घोषणा किये जाने से पूर्व परिणामों से सम्बन्धित किसी भी जानकारी या बोर्ड के किसी ऑफिशियल अपडेट को लेकर सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी।

    सम्बन्धित खबरें

    UP Board 10th Result 2020: उत्तर प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे upresults.nic.in पर

    UP Board 12th Result 2020: यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे upmsp.edu.in पर होंगे जारी, जानिए रिजल्ट से जुड़े कुछ जरूरी फैक्ट्स