Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exams 2022 Date Sheet: 50 लाख स्टूडेंट्स यहां जानें कब से शुरू होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं, कब रिलीज होगी डेटशीट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 01:55 PM (IST)

    UP Board Exams 2022 Date Sheet स्टूडेंट्स ध्यान दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022 की तिथि के संबंध में अभी तकडेट शीट की तारीख और समय के बारे में ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Board Exams 2022 Date Sheet: यूपी बोर्ड 10वीं,12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है।

    यह भी पढ़ें - UP Board Exam 2022: घोषित हुईं यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें, जानें हाई स्कूल और इंटर परीक्षा का टाइम-टेबल

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UP Board Exams 2022 Date Sheet: यूपी बोर्ड 10वीं,12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं जल्द शुरू हो सकती हैं। संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर डेटशीट का ऐलान कर देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 50 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में इन स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट्स ध्यान दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022 की तिथि के संबंध में अभी तक, डेट शीट की तारीख और समय के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह माना जाता है कि राज्य में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद, कक्षा 10 और 12 के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 अप्रैल में शुरू हो सकती है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, परीक्षाएं अप्रैल में शुरू हो सकती हैं क्योंकि कई स्कूलों को मार्च के अंत तक कक्षा 10 और 12 के लिए अनिवार्य प्री-बोर्ड परीक्षाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपीएमएसपी ने 27 फरवरी को बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की थी। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करने लिए 8000 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। छात्र-छात्रों को परीक्षा के दौरान हर समय मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइज़र रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की तारीखों की घोषणा के बाद यूपीएमएसपी द्वारा एक आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।

    उत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP) कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 दिसंबर को समाप्त हुई थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 10 के कुल 27.83 लाख (27,83,742) और कक्षा 12 के 23.91 लाख (23,91,841) छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।