UP Board Exam Date 2024: यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल 21 जनवरी से 5 फरवरी तक, हाई स्कूल व इंटर परीक्षाएं फरवरी में
UP Board Exam Date 2024 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध राज्य में स्थित शासकीय सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2023 माह के दौरान किया जाएगा। इससे पहले कक्षा 10 व कक्षा 12 के प्री-बोर्ड थ्योरी एग्जाम जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह के दौरान किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UP Board Exam Date 2024: यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए अपडेट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध राज्य में स्थित शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए अर्ध-वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन या तो किया जा चुका है या अंतिम चरण में है। इसके बाद छमाही परीक्षाफल नवंबर के पहले सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे। दूसरी तरफ, यूपीएमएसपी द्वारा निर्धारित एकेडेमिक कैलेंडर के अनुसार बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन 21 जनवरी से 5 फरवरी 2024 तक किया जाएगा।
UP Board Exam Date 2024: यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर परीक्षाएं फरवरी में
प्रायोगिक परीक्षाओं के बाद यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2023 माह के दौरान करेगा। हालांकि, इससे पहले परिषद ने सभी विद्यालयों को पंजीकृत कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल का आयोजन जनवरी के दूसरे सप्ताह में और कक्षा 10 व कक्षा 12 के प्री-बोर्ड थ्योरी एग्जाम जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह के दौरान किया जाएगा। दूसरी तरफ, वार्षिक कार्यक्रम के मुताबिक कक्षा 9 और कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षाएं जनवरी में ही तीसरे सप्ताह में आयोजित कर ली जाएंगी और रिजल्ट की घोषणा व मार्कशीट का वितरण मार्च 2024 में होगा।

यह भी पढ़ें - UP Board Exam 2024: इस साल कम हो गई यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं में परीक्षार्थियों की संख्या, जानें क्या है वजह
UP Board Exam Date Sheet 2024: यूपी बोर्ड कब जारी करेगा Time Table
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के वर्ग (Stream) एवं प्रश्न-पत्र (Paper) के अनुसार परीक्षा तिथियों की घोषणा अपने वार्षिक कार्यक्रम में नहीं की है। स्टूडेंट्स इन तिथियों व पालियों की जानकारी यूपी बोर्ड डेटशीट 2024 से ले सकेंगे, जिसे यूपीएमएसपी द्वारा जारी किया जाएगा। पिछले हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न के देखें तो परीक्षा शुरू होने की तिथि से एक माह पहले डेटशीट जारी की जा सकती है। पिछली बार कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड एग्जाम 16 फरवरी से शुरू हुए थे और डेटशीट 9 जनवरी को जारी की गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।