Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Compartment Result: घोषित हुए यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 03:39 PM (IST)

    UP Board Compartment Result यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा परिणामों का इंतजार अब समाप्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad UPMSP) की ओर से नतीजो का एलान कर दिया गया है। स्टूडेंट्स पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। इन दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की गई थी। वहीं अब नतीजे जारी कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    UP Board Compartment Result 2023: यूपी बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं।

    एजुकेशन डेस्क। UP Board Compartment Result 2023: यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए आयोजित हुई कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP) ने आज, 09 अगस्त, 2023 बुधवार को हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अब पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षार्थी की सहूलियत के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करके भी नतीजे देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखें यूपी बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे  

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखें यूपी बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे

    यूपी बोर्ड हाईस्कूल या कक्षा 10 के लिए कुल 18,400 नियमित और निजी उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। वहीं, परीक्षा में उनमें से 16,783 उम्मीदवार उपस्थित हुए और उनमें मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके चलते कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत हो गया है। छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके नतीजे देख सकते हैं। 

    UP Board Compartment Result 2023: 12वीं का ऐसा रहा पास प्रतिशत

    इंटरमीडिएट या कक्षा 12 के लिए 26,269 नियमित और निजी छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इनमे से 25,191 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एग्जाम में 23,007 स्टूडेंट्स को सफलता हासिल हुई थी। 12वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.33 प्रतिशत है।

    UP Board Compartment Result 2023: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद, कक्षा 12 इंटर यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें और खोलें। अब आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें। इसके बाद, स्कोर कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।