UP Board Compartment Exam 2025: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम डेट्स में बदलाव, देखें 10th, 12th का नया शेड्यूल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2025 की डेट में बदलाव किया गया है। बोर्ड की ओर जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक अब UP Board 10th 12th Compartment Exam 2025 का आयोजन 26 जुलाई 2025 को दो शिफ्ट में करवाया जायेगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की ओर से कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट एग्जाम 2025 की डेट्स में बदलाव किया गया है। पहले UPMSP की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन 19 जुलाई को करवाया जाना था जिसे अब 26 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा। दोनों ही कक्षाओं (10th & 12th) की परीक्षा एक ही दिन में संपन्न होंगी। बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम डेट्स में बदलाव की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर साझा की गई है।
शिवरात्रि पर्व के चलते डेट में किया गया बदलाव
सभी छात्रों को बता दें कि बोर्ड की ओर से यह बदलाव श्रावण शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक तक कांवड़ यात्रा पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रबंधों के चलते किया गया है।
एक ही दिन दो शिफ्ट में संपन्न होंगी सभी विषयों की परीक्षाएं
छात्रों को बता दें कि यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के सभी विषयों का कंपार्टमेंट एग्जाम/ इम्प्रूवमेंट परीक्षा एक ही दिन 26 जुलाई 2025 को संपन्न करवाई जाएंगी। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह 8:30 से लेकर 11:45 तक आयोजित होंगी वहीं बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं अपरान्ह 2 बज से शाम 5:15 तक संपन्न करवाई जाएंगी। सभी छात्र परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं इन डेट्स में होंगी संपन्न
नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक- यूपी बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट्स में किसी भी प्रकार के चेंज की जानकारी नहीं दी जाएगी। ऐसे में पिछली नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन दो दिनों 11 एवं 12 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा।
एग्जाम के लिए दिशा-निर्देश
हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षाएं जनपद मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केन्द्रों पर निम्नांकित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगेः-
- परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी / केन्द्र व्यवस्थापक/अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त बाह्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।
- केन्द्र व्यवस्थापक ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे, जिससे कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये। इसी प्रकार परीक्षा समाप्ति के पश्चात् भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।
- परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल, स्मार्ट वॉच अथवा किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूर्णतया वर्जित रहेगा।
- परीक्षा के दौरान कक्षों में वाइस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे एवं राउटर आदि पूर्णतया क्रियाशील रहेंगे।
- परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों के रख-रखाव की समग्र व्यवस्था मुख्य परीक्षा की भॉति निर्धारित स्ट्रांग रूम के डबल लाक युक्त आलमारी में ही की जायेंगी। स्ट्रांग रूम 24×7 क्रियाशील वाइस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में रहेगा। प्रश्नपत्रों के पैकेटों को केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में ही खोले एवं वितरित किये जायेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।