LIVE UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट दूसरी पाली की परीक्षा शुरू, 5:15 तक संपन्न होगा एग्जाम
दूसरी पाली की परीक्षा हुई शुरू। यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली समाप्त, सेकेंड शिफ्ट दोपहर 2 बजे से होगी शुरू। सहायता के लिए यह है UPMSP की हेल्पलाइन। 55 लाख स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम। UPMSP द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPUMS) की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत राज्यभर के सभी 75 जिलों में आज यानी 22 फरवरी से हो रही है। राज्य सरकार और यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षाओं के लिए तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक संपन्न करवाई जाएंगी। एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएंगी।
UP Board Exam 2024 Live update: 8 हजार से ज्यादा बनाये गए हैं केंद्र
यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन राज्यभर के सभी 75 जिलों में एक साथ करवाया जा रहा है। एग्जाम के लिए कुल 8266 केंद्र बनाये गए हैं।
UP Board Exam 2024 Live: कड़ी निगरानी में हो रहा एग्जाम
यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कड़ी निगरानी में किया जा रहा है जिससे राज्यभर में नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न हो सकें।
UP Board Exam 2024 LIVE Updates: दूसरी पाली की परीक्षा शुरू
यूपी बोर्ड की ओर से राज्यभर के सभी 75 जनपदों में दूसरी पाली की परीक्षा शुरू कर दी गयी है। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई हो जो शाम 5:15 तक संपन्न होगी।
UP Board Exam 2024 Live: तय समय पर उपस्थिति करें सुनिश्चित
जो भी स्टूडेंट्स दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और किसी कारणवश लेट हो रहे हैं तो उन्हें ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। छात्रों को परीक्षा केंद्र के अधिकारियों को कारण बताकर 30 मिनट लेट तक केंद्र पर एंट्री प्राप्त की जा सकती है।
UP Board Exam 2024 Live Updates: दूसरी शिफ्ट में इन विषयों की होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड की ओर से दूसरी शिफ्ट में 10वीं कक्षा के लिए कॉमर्स एवं 12वीं कक्षा के लिए हिंदी/ जनरल हिंदी विषय का पेपर आयोजित होगा।
UP Board Priksha 2024 Live: पहली पाली शांतिपूर्वक समाप्त
यूपी बोर्ड द्वारा वर्ष 2024 की परीक्षाओं का आयोजन आज से किया जा रहा है। पहली पाली का आयोजन शांतिपूर्वक किया गया।
UP Board 10th, 12th Exam 2024 Live: यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली समाप्त
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के अंतर्गत आज, 22 फरवरी को पहले दिन की पाली समाप्त हो गई है और इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी।
UPMSP UP Board Exam 2024 Live: क्वेश्चन पेपर वायरल को माना जाएगा गैर जमानती अपराध
यूपी बोर्ड द्वारा गया गया है कि बोर्ड की परीक्षा में किसी विषय की परीक्षा समाप्त होने से पूर्व यदि उस विषय का कोई प्रश्न-पत्र या उसके किसी भाग को या उसका हल whatsApp/ सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से संचारित करने का प्रयास किया जाता है तो उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-1998 की धारा-4/10 के अन्तर्गत ऐसे दण्डनीय संज्ञेय एवं गैर जमानती आपराधिक कृत्य पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
UP Board Exam 2024 Live: सरकार की छवि धूमिल करने के प्रयासों पर नजर
यूपी बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि यदि कोई फेक न्यूज को सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाकर सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास करता हुआ पाया गया तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
UPMSP 10th, 12th Exam 2024 Live: फेक न्यूज से जनसामान्य को गुमराह करने पर होगी कार्यवाही
यूपी बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरे फैलाकर जनसामान्य को गुमराह करने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
UP Board Exam 2024 Live: सोशल मीडिया पर QRT से हो रही है निगरानी
यूपी बोर्ड ने इस बार फेक न्यूज से निपटने की विशेष तैयारियां की हैं। इसके लिए UPMSP ने एक क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) बनाई है जो कि परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया की निगरानी करेगा। विभिन्न प्लेटफॉर्म किसी भी प्रकार के फेक न्यूज पाए जाने पर QRT द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
UPMSP 10th, 12th Exam 2024 Live: पहली पाली 8.30 बजे शुरू
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की शुरूआत आज, 22 फरवरी से हो गई है और पहली पाली सुबह 8.30 बजे से शुरू हो चुकी है। हालांकि, परीक्षार्थियों की इंट्री अधिकतम 9 बजे तक हो सकेगी।
UP Board 10th,12th Exam 2024 Live: सहायता के लिए यह है UPMSP की हेल्पलाइन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा स्टूडेंट्स की सहायता के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है। परीक्षार्थी किसी भी समस्या की स्थिति में यूपी बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन 18001806607 या 18001806608 पर कॉल कर सकते हैं।
UP Board 10th, 12th Exam 2024 Live: एडमिट कार्ड के साथ फोटो आइडी जरूरी
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर एंट्री के समय अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपनी एक फोटो आइडी प्रूफ भी दिखानी होगी।
UP Board Exam 2024 Live: आधा लेट होने पर भी मिलेगी एंट्री, पहली पाली सुबह 8.30 बजे से
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को निर्धारित पाली के शुरू होने के आधा घंटा (30 मिनट) की देरी से भी पहुंचने पर एंट्री दी जाएगी। हालांकि, ऐसी स्थिति में परीक्षा केंद्र के अधिकारियों को कारण बताना होगा और उनकी अनुमति से ही प्रवेश दिया जाएगा।
UPMSP Exam 2024 Live: कम से कम 1 घंटा पहले पहुचें एग्जाम सेंटर
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट्स को आज, 22 फरवरी को पहले दिन अपने परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1 घंटा पहले पहुंचना चाहिए।
LIVE UP Board Exam 2024:किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इन हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
परीक्षार्थियों एवं जनसामान्य की शिकायतों का त्वरित निदान हेतु 02 हेल्प नम्बर (1800 180 6607/8) तथा परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान व मनोवैज्ञानिक परामर्श हेतु 02 हेल्प नम्बर (1800 180 5310/12) भी स्थापित किये गये हैं।
UP Board Exam 2024: कल इन विषयों से होगी परीक्षा की शुरुआत
यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं के लिए पहली शिफ्ट में हिंदी/ एलिमेंट्री एवं दूसरी शिफ्ट में कॉमर्स विषय का पेपर आयोजित होगा। इसी प्रकार से 12वीं कक्षा के लिए पहली शिफ्ट में मिलिट्री साइंस एवं दूसरी शिफ्ट में हिंदी/ जनरल हिंदी विषय का पेपर आयोजित होगा।
UP Board Exam 2024 Live: दो शिफ्ट में आयोजित होंगी परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक संपन्न होंगी। इस वर्ष 55,25,308 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे।
UP Board Exam 2024 LIVE Updates: नकलविहीन परीक्षाओं के लिए सीसीटीवी की निगरानी में होंगे एग्जाम
नकल की सम्भावनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रश्नपत्रों को खोलने की कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जायेगी तथा संकलन केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे निगरानी के लिए सशस्त्र बल एवं लाइव सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गयी है।
UP Board Exam 2024: कुल कुल 55 लाख छात्र-छात्राएं लेंगे बोर्ड परीक्षाओं में भाग
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 1571184 छात्र तथा 1376127 छात्राएं एवं इण्टरमीडिएट के 1428323 छात्र तथा 1149676 छात्राएं सम्मिलित होंगे। दोनों कक्षाओं को मिलकर इस एग्जाम में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं।
UP Board Exam 2024 Updates: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या नकल संबंधी चीजों का न करें उपयोग
बोर्ड एग्जाम में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या नकल संबंधी कोई भी वस्तु लेकर न जाएं। इससे आपको एग्जाम देने से रोका जा सकता है।
UP Board Exam 2024 Live: एग्जाम में 30 मिनट पहले केंद्र पर उपस्थिति करवाएं दर्ज
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स परीक्षा समय से केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। अगर आप केंद्र पर समय से नहीं पहुंचते हैं तो आपको परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा।
UP Board Exam 2024 Guidelines: एग्जाम में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स गाइडलाइंस का रखें अच्छे से ध्या
जो भी स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं वे बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें। सभी स्टूडेंट्स इन गाइडलाइंस का पालन करें जिससे उन्हें एग्जाम के समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
UP Board Exam 2024 Updates: इस बार कॉपियों पर होगा QR कोड
UPMSP द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में कॉपियों को लेकर भी इस बार विशेष इंतजाम किये गए हैं। इस बार कॉपियों पर QR कोड हर पेज पर सीरियल नंबर दर्ज होगा। इसके साथ ही कॉपियों की पहले से सिलाई और कलर आदि में भी बदलाव किया गया है।
UP Board Exam 2024 LIVE Updates: 2.75 लाख टीचर्स की निगरानी संपन्न होंगी बोर्ड परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाएं संपन्न करवाए के लिए 2.75 लाख टीचर्स को निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है। इसमें 137367 माध्यमिक और 125754 बेसिक टीचर्स शामिल हैं।
LIVE UP Board Exam 2024 Updates: यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लखनऊ में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूपी बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं जिनको लेकर आज यानी 21 फरवरी 2024 को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता ACS, माध्यमिक शिक्षा श्री दीपक कुमार जी के नेतृत्व में की गयी है।
UP Board Exam 2024 LIVE: कल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPUMS) की ओर से क्लास 10th एवं 12th की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत कल यानी 22 फरवरी 2024 से होने जा रही है। कल पहली पाली में 10वीं कक्षा के लिए हिंदी/ एलिमेंट्री हिंदी और 12वीं कक्षा के लिए मिलिट्री साइंस का पेपर सपन्न होगा।