Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन स्टार्ट, 10th, 12th में फेल स्टूडेंट्स 10 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

    माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से UP Board compartment/ Improvement Exam 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 10 जून 2025 तक जारी रहेगी। एक या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स इसी वर्ष परीक्षा पास करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। एग्जाम डेट्स की घोषणा जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Tue, 20 May 2025 11:51 AM (IST)
    Hero Image
    यहां से भरें up board compartment form.

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड 10th 12th क्लास के ऐसे स्टूडेंट्स जो एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं उनके पास उत्तीर्ण होने का एक और मौका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से फेल स्टूडेंट्स के लिए इम्प्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 10 जून 2025 तक जारी रहेगी। स्टूडेंट्स तय तिथियों के अंदर बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल compartment.upmsp.edu.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स ही दोबारा कंपार्टमेंट एवं इम्प्रूवमेंट एग्जाम में भाग ले पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपार्टमेंट एवं इम्प्रूवमेंट में अंतर

    इम्प्रूवमेंट परीक्षा के अंतर्गत स्टूडेंट्स अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में तथा कंपार्टमेंट परीक्षा के अंतर्गत परीक्षार्थी अपने फेल हुए 2 विषयों में से केवल एक विषय की परीक्षा में शामिल हो सकता है।

    एप्लीकेशन फीस

    यूपी इम्प्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट एग्जाम 2025 में आवेदन के लिए कक्षा 10वीं के छात्रों को 256 रुपये एवं 12वीं के स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 306 रुपये का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के मद में जमा करना होगा। इसके बाद शुल्क की रशीद एवं आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून के बाद 3 दिनों के अंदर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजना अनिवार्य है।

    ऐसे करें आवेदन

    • यूपी बोर्ड इम्प्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट एग्जाम 2025 में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल compartment.upmsp.edu.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिसके लिए आवेदन (कंपार्टमेंट या इम्प्रुवमेंट) करना है उस पर क्लिक करें।
    • अब आपको रोल नंबर स्कूल का कोड (जनपद + स्कूल कोड) दर्ज करके Apply बटन पर क्लिक करना है।
    • मांगी गई डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है।

    UP Board compartment/ Improvement Exam 2025 Application Form

    एग्जाम डेट्स की घोषणा जल्द

    कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड की ओर इस डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से पहले जारी किये जायेंगे। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- छुट्टियों में देशभर के सरकारी एवं निजी स्कूलों में भारतीय भाषा समर कैंप होगा आयोजित, मातृभाषा के अलावा सिखाई जाएंगी अन्य भाषाएं