UP Board 10th, 12th Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल से पहले हो सकता है जारी, नतीजे फाइनल करने में लगा UPMSP
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स का रिजल्ट फाइनलाइज किया जा रहा है। इसके अलावा छात्रों को शैक्षिक विवरण में सुधार का एक मौका भी दिया गया है जिसके बाद छात्रों का रिजल्ट पूर्ण रूप से फाइनल हो जायेगा। परीक्षाफल 25 अप्रैल से पहले जारी होने की उम्मीद है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कुल 14 दिनों में 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक करवाया गया। इस बार करीब 55 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 51.37 लाख छात्र-छात्राओं ने दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर बोर्ड परीक्षा दी। अब इन सभी विद्यार्थियों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है।
UP Board High School Intermediate Results Date and Time: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 डेट एवं टाइम
माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से 2 अप्रैल तक करीब 3 करोड़ कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा चुका है। बोर्ड सचिव की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक कॉपियों की जांच के बाद रिजल्ट तैयार करने में 15 से 20 दिन का समय लगेगा। ऐसे में अनुमान है कि नतीजे (UP Board 10th 12th Result 2025) 25 अप्रैल से पहले घोषित किया जा सकता है। पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो रिजल्ट की घोषणा दोपहर 2 बजे की जा सकती है जिसके लिए नोटिफिकेशन एक दिन पहले जारी कर दी जाएगी।
रिजल्ट फाइनलाइज करने में लगा बोर्ड
UPMSP कॉपियों की जांच के बाद छात्रों का रिजल्ट फाइनलाइज करने में लगा हुआ है। इसके साथ ही दोनों ही कक्षाओं के छात्रों को अपने शैक्षिक विवरण में सुधार का मौका भी दिया गया है। यह प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद स्टूडेंट्स का रिजल्ट पूरी तरह से 15 से 20 अप्रैल तक तैयार हो सकता है। इसके बाद UPMSP बोर्ड एग्जाम रिजल्ट की घोषणा करेगा।
कैसे चेक कर सकेंगे नतीजे
यूपी बोर्ड परिषद् की ओर से नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किये जायेंगे जिसके बाद डायरेक्ट लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in पर एक्टिव हो जायेगा, जहां से आप नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही छात्र-छात्राएं, SMS एवं Digilocker एप एवं वेबसाइट के माध्यम से भी नतीजों की जांच कर पाएंगे। UP Board 10th 12th Result 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को केवल रोल नंबर दर्ज करना होगा।
पास होने के लिए 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य
यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।