UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की ये है संभावित डेट, 2 अप्रैल को मूल्यांकन हो जायेगा पूरा
यूपी बोर्ड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 27 लाख 32 हजार 216 परीक्षार्थियों ने जबकि 12वीं में 27 लाख 5 हजार 17 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इन सभी छात्रों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो अगले माह यानी अप्रैल में खत्म हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक UPMSP की ओर से रिजल्ट एक साथ 20 से 25 अप्रैल के बीच जारी किया जा सकता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज (UPMSP) की ओर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। एग्जाम संपन्न होने के बाद 1 लाख 34 हजार 723 टीचर्स को कॉपियों की जांच के लिए नियुक्त किया गया है। इन टीचर्स को मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल तक पूरा करने का टाइम दिया गया है। ऐसे में 2 अप्रैल को दोनों ही कक्षाओं की 2 करोड़ 96 लाख 93 हजार 855 कॉपियां की जांच पूरी हो जाएगी जिसके बाद छात्रों का रिजल्ट तैयार कर जारी किया जाएगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि
मीडिया रिपोर्ट्स एवं पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो UPMSP UP Board Result 2025 20 से 25 अप्रैल के बीच किसी भी डेट में घोषित कर सकता है। दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ एक ही दिन जारी किया जायेगा। नतीजे यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा जिसके बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो जायेगा।
कहां और कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
यूपी बोर्ड की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही सभी छात्र इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से रिजल्ट की जांच के साथ अपनी अंक सूची भी डाउनलोड कर सकेंगे।
- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होते ही छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।

पास होने के लिए 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य
यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में अलग अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अगर किसी छात्र के एक या दो विषयों में इससे कम अंक आते हैं तो वे कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे।
रिजल्ट के बाद अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होगा तो वे अपनी कॉपी को रीचेक करवा सकेंगे या अपने रिजल्ट में सुधार के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा में भाग ले सकेंगे। कम्पार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद शुरू कर दिए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।