Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result 2024: इसी सप्ताह घोषित हो सकती है यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर परीक्षाफल की डेट

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 08:22 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के 55 लाख से अधिक 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षाफल (UP Board High School Inter Result 2024) जारी किए जाने की तिथि व समय (Date and Time) की घोषणा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा अब कभी भी की जा सकती है। निर्धारित तारीख पर औपचारिक ऐलान हो जाने के बाद परीक्षार्थी अपना नतीजे आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल results.upmsp.edu.in पर देख सकेंगे।

    Hero Image
    UP Board 10th 12th Result 2024: परीक्षाफल सरकार के रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in और एजुकेशन पोर्टल, JagranJosh.com पर भी देख सकेंगे।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का नतीजों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (UP Board 10th 12th Result 2024) जल्द ही घोषित किए जाएंगे। परिषद द्वारा परीक्षाफल जारी किए जाने की तारीख की घोषणा अब कभी भी की जा सकती है। ऐसे में जो छात्र-छात्राओं इस साल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे परिणाम की तिथि जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board 10th 12th Result 2024 Date: कब हो सकती है परीक्षाफल की घोषणा?

    UPMSP द्वारा हाई स्कूल और इंटर के परीक्षाफल जारी किए जाने के लिए एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष द्वारा परिणामों (UP Board 10th 12th Result 2024) और दोनों ही कक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नामों (Topper List) की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इस प्रेस-कॉन्फ्रेंस के आयोजन की तिथि को लेकर प्रेस-विज्ञप्ति (Press Release) UPMSP विभिन्न मीडिया संस्थानों को जारी करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विज्ञप्ति यूपी बोर्ड अब कभी भी जारी कर सकता है, जबकि नतीजों की घोषणा इस सप्ताह के आखिर तक या अगले सप्ताह के आरंभ में घोषित कर दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें - UP Board 10th, 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर परीक्षाफल की घोषणा इस तारीख तक

    UP Board 10th 12th Result 2024: इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे परिणाम

    उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों की औपचारिक घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को UPMSP के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.upmsp.edu.in पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर का प्रयोग करते हुए अपना परिणाम (UP Board 10th 12th Result 2024) और विषयवार प्राप्तांक (Mark Sheet) ऑनलाइन देख सकेंगे। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपने नतीजे उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in और एजुकेशन पोर्टल, JagranJosh.com पर भी देख सकेंगे।