Move to Jagran APP

UP Board 10th 12th Result 2020 LIVE: 10वीं में 83.31 और 12वीं 74.63% फीसदी स्टूडेंट्स सफल, चेक करिए टॉपर्स की लिस्ट

LIVE UPMSP UP Board 10th 12th Result 2020 UPDATES यूपी बोर्ड द्वारा पिछले वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट की घोषणा एक साथ की गई है।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 07:28 AM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 04:57 PM (IST)
UP Board 10th 12th Result 2020 LIVE: 10वीं में 83.31 और 12वीं 74.63% फीसदी स्टूडेंट्स सफल, चेक करिए टॉपर्स की लिस्ट
UP Board 10th 12th Result 2020 LIVE: 10वीं में 83.31 और 12वीं 74.63% फीसदी स्टूडेंट्स सफल, चेक करिए टॉपर्स की लिस्ट

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से लंबे इंतजार के बाद 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस साल 10वीं की परीक्षा में   83.31 फीसदी पास हुए हैंं। वहीं 12 में 74.63 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए हैं। वहीं अगर टॉपर्स की बात करें तो 10वीं में रिया जैन और 12वीं में अनुराग मलिक ने टॉप किया है। दसवीं में रिया जैन ने 96.67 % और 12वीं में अनुराग मलिक ने 97 % अंक किए हासिल किए हैं। वहीं दोनों कक्षाओं में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। यह पहली बार नहीं है, इसके पहले साल 2019 में लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा ज्यादा अच्छा स्कोर किया है। वहीं बता दें कि रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है।

loksabha election banner

10वीं के टॉपर्स को 1 लाख रुपये और लैटपटॉप मिलेगा ईनाम

रिपोर्टों के अनुसार, इस साल कक्षा 10 की परीक्षाओं में कुल 33 छात्रों ने टॉप10 रैंक के तहत अंक हासिल किए। इन सभी स्टूेंट्स को यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने घोषणा की कि टॉपर्स को 1 लाख रुपये और लैटपटॉप दिया जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार, इस साल कक्षा 10 की परीक्षाओं में कुल 33 छात्रों ने टॉप10 रैंक के तहत अंक हासिल किए। इन सभी स्टूेंट्स को यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने घोषणा की कि टॉपर्स को 1 लाख रुपये और लैटपटॉप दिया जाएगा।

UP Board 10th हाईस्कूल टॉपर्स

1. रिया जैन : श्रीराम एसएन इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत : 96.67

2. अभिमन्यु वर्मा : श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी : 95.83

3. योगेश प्रताप सिंह : सद्भावना इंटर कॉलेज बाराबंकी : 95.33

4. गौरव चित्रगुप्त : इंटर कॉलेज मुरादाबाद : 94.83

5. शोभित कुमार : अनुभव इंटर कॉलेज कानपुर : 94.83

6. शिवानी वर्मा : सरदार सिंह कन्वेंट सुलतानपुर : 94.83

7. नितेश कुमार : श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी : 94.67

8. अंशिका बघेल : एसडीएन बीएसएम इंटर कॉलेज फतेहाबाद, आगरा : 94.67

9. हिमांशी विश्वकर्मा : एसबीएम आईसी रघुवंश पुरम, फतेहपुर : 94.67

10. रिशभ सिंह : रामरूप मेमेरियल इंटर कॉलेज 94.50

UP Board 12th इंटरमीडिएट टॉपर्स

1. अनुराग मलिक : श्रीराम एसएन इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत : 97

2. प्रांजल सिंह : एसपी इंटर कॉलेज सिकारो कोरांव प्रयागराज : 96

3. उत्कर्ष शुक्ला : श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया : 94.80

4. वैभव द्विवेदी : ब्रिलियंट एकेडमी इंटर कॉलेज उन्नाव : 94.40

5. आकांक्षा : श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज सुल्तानपुर : 94

6. गरिमा कौशिक : श्रीराम एसएन इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत : 93.80

7. पूजा मौर्या : धर्मा देवी बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज सुलातनपुर  : 93.60

8. अंकुश राठौर : पं. दीनदयाल उपाध्याय एसवीएम इंटर कॉलेज : 93

9. मनु मिश्रा : जय मां इसजीएम इंटर कॉलेज राधानगर फतेहपुर : 93

10. केशव : लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम लखनऊ : 92.80

11. आशीष कुमार : त्रिवेदी काशी इंटर कॉलेज बिहार उन्नाव : 92.60

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 50 लाख से अधिक छात्र सम्मिलित हुए हैं। इनमें से 27 लाख से अधिक छात्र हाई स्कूल परीक्षा में और 23 लाख से अधिक छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दे चुके छात्र अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 को उत्तर प्रदेश राज्य के आफिशियल रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे। इसके साथ ही छात्र अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर भी देख पाएंगे।

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates @ 12.10 AM: यूपी बोर्ड नतीजों की घोषणा बस चंद मिनट में होने वाली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंच चुके हैं।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) रिजल्ट 2020 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) रिजल्ट 2020 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक 

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates @ 11.47 AM:एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं नतीजे

कई बार इंटरनेट कनेक्शन ठीक नहीं होने की वजह से नतीजे देखने में समस्या आती है तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं के नतीजे एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें छात्रों को सबसे पहले मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद 10वीं के छात्रों को UP10 लिखकर 56263 पर भेजना होगा। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा आपका परिणाण आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates @ 11.40 AM:ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

-यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upresults.nic.in पर जाएं

- रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक कर अपनी कक्षा चुनें

-रोल नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक करें

-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा अब उसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates @ 11.30 AM:

साल 2019 में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया था। छात्राओं ने इंटर और हाईस्कूल दोनों कक्षाओं में छात्रों से आगे निकली थीं। आंकड़ों पर गौर करें तो परीक्षा में 10वीं की परीक्षा में 80.07% और 12वीं में 70.06% छात्र पास हुए हैं। वहीं हाईस्कूल (10वीं) में 83.98% लड़कियां और 76.66% लड़के पास हुए. वहीं, इंटरमीडिएट (12वीं) में 76.46 % लड़कियां और 64.40 % लड़के पास हुए थेे। 

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates @ 11.15 AM:

अब रिजल्ट जारी होने में बस कुछ वक्त ही बचा है। ऐसे में इसके पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं। 

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates @ 11.10 AM:

साल 2019 में 12वीं में तनु ने टॉप किया था। इंटरमीडिएट में श्रीराम इंटर कॉलेज बरौत बागपत की छात्रा तनु तोमर 500 में से 489 अंक (97.80 फीसदी) प्राप्त कर इंटर में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहीं थीं। पिछले साल छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates @ 10.50 AM: कोविड-19 की वजह से दो महीने लेट हुआ रिजल्ट

यूपी बोर्ड की परीक्षा के नतीजे इस बार दो महीने की देर से जारी हो रहे हैं। बता दें कि पिछले साल यानी कि 2019 में हाईस्कूल और इंटर के परिणाम अप्रैल के आखिरी सप्ताह में घोषित हो गए थे लेकिन इस बार कोरोना वायरस की महामारी की वजह से कांपियों का मूल्यांकन में देरी हो गई थी।

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates @ 10.20 AM: 2019 में तनु ने किया था टॉप

साल 2019 में इंटरमीडिएट तनु ने टाप किया था। श्रीराम इंटर कॉलेज बरौत बागपत की छात्रा तनु तोमर 500 में से 489 अंक (97.80 फीसदी) प्राप्त कर इंटर में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहीं थीं। पिछले साल छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates @ 10.12 AM: साल 2019 में 10वीं में गौतम ने किया था टॉप 

साल 2019 में दसवीं में टॉप करने की बात करें तो ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज कानपुर के छात्र गौतम रघुवंशी ने हाईस्कूल में 600 अंकों में से 583 अंक (97.17 प्रतिशत) पाकर टॉप किया था। गौतम सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहते हैं। 

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates @ 10.5 AM: 

यूपीएमएसपी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स ऑफिशियल  upresults.nic.in पर देख सकेंगे अपना स्कोर। ऐसा पहली बार हो रहा है कि स्टूडेंट्स को डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। कोविड-19 के संक्रमण की वजह से छात्र-छात्राओं को डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी।  

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates @ 8.10 AM: 50 लाख से अधिक परीक्षार्थी

उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित परिषद से सम्बद्ध विद्यालयों में इस वर्ष की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कुल 50 लाख से अधिक छात्र सम्म्लित हुए थे। इनमें से 27 लाख से अधिक छात्र हाई स्कूल की परीक्षा में बैठे थे जबकि 23 लाख से अधिक छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। यूपी बोर्ड द्वारा पिछले वर्ष की ही भांति इस वर्ष भी यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट की घोषणा एक साथ की जाएगी।

ऐसे कर पाएंगे चेक यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं दे चुके परीक्षार्थियों को अपना यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए आफिशियल रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित परीक्षा (हाई स्कूल या इंटरमीडिएट) के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। सबमिट करते ही छात्र अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 और विषयवार अंकों के साथ अंक-तालिका स्क्रीन पर देख पाएंगे। छात्रों को दिये गये बटन पर क्लिक करके रिजल्ट का प्रिंट ले लेना चाहिए और सॉफ्ट कॉपी सेव कर लेनी चाहिए।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) रिजल्ट 2020 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक (जल्द एक्टिव होगा)

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) रिजल्ट 2020 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक (जल्द एक्टिव होगा)

इसके साथ ही छात्र अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर भी देख पाएंगे।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक (जल्द एक्टिव होगा)

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020: कम अंक आने पर ये करें

जिन छात्रों के मार्क्स यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 में कम आते हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। ऐसे छात्र जो कि अपने यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2020 या यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 से असंतुष्ट होते हैं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बाद में उपलब्ध कराये जाने वाले स्क्रूटिनी के लिए अप्लाई कर पाएंगे। साथ ही, जिन जो छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 में किसी भी एक विषय में फेल हो जाते हैं, उन्हें बोर्ड द्वारा उस एक विषय की परीक्षा फिर से देने का मौका दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.