Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP BEd JEE Result 2025: यूपी बीएड एंट्रेस एग्जाम रिजल्ट इन डेट्स में हो सकता है जारी, लिंक bujhansi.ac.in पर होगा एक्टिव

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:35 AM (IST)

    बीयू झांसी की ओर से UP BEd JEE Result 2025 15 से 20 जून के बीच जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी संस्थान की ओर से इस बारे में कोई भी ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद ही काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स रैंक के अनुसार काउंसिलिंग में भाग लेकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

    Hero Image
    UP BEd JEE Result 2025: 15 से 20 जून के बीच हो सकता है जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी (BU Jhansi) की ओर से यूपी बीएड जेईई 2025 का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 जून 2025 को हुआ था। इस एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। पिछले साल के पैटर्न को देखें तो परीक्षा होने के 15 दिनों में नतीजे घोषित कर दिए गए थे। ऐसे में अनुमान है कि इस बार बीयू झांसी नतीजे 15 से 20 जून 2025 के बीच जारी कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    यूपी बीएड एंट्रेस एग्जाम रिजल्ट की घोषणा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर की जाएगी। नतीजे जारी होते ही स्टूडेंट्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे-

    • यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको उत्तर प्रदेश बीएड जेईई रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपको अगले पेज पर CLICK HERE TO DOWNLOAD SCORE CARD लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
    • इसके बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    काउंसिलिंग शेड्यूल नतीजे जारी होने के बाद होगा घोषित

    रिजल्ट जारी होने के बाद राज्यभर के बीएड संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा। अभ्यर्थी रैंक के अनुसार काउंसिलिंग में भाग लेकर आवंटित कॉलेज/ संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर पाएंगे।

    काउंसिलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाती है। फेज 1 व फेज 2 में मेन काउंसिलिंग का आयोजन किया जाता है। फेज 1 में रैंक 1 से लेकर 75000 तक, फेज 2 में 75001 से लेकर सभी (END + LEFT OVER) अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया जाता है। इसके बाद राउंड 2 में पूल काउंसिलिंग के जरिये प्रवेश प्रदान किया जाता है। अंत में राउंड 3 में कॉलेज/ संस्थानों द्वारा डायरेक्ट प्रवेश प्रदान किया जाता है।

    आपको बता दें कि इस वर्ष बीयू झांसी की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 15 फरवरी से 30 अप्रैल तक लिए गए थे। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई थी। एग्जाम का आयोजन 1 जून को हुआ था जिसके लिए एडमिट कार्ड 25 मई को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए गए थे।

    यह भी पढ़ें- SSC Phase 13 Recruitment 2025: एसएससी फेज XIII एग्जाम के लिए आवेदन स्टार्ट, जल्द करें अप्लाई, 23 जून है फॉर्म भरने की लास्ट डेट