UP BEd Counselling 2025 Date: यूपी बीएड काउंसिलिंग कब होगी स्टार्ट, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी (BU Jhansi) की ओर से जल्द ही यूपी बीएड काउंसिलिंग 2025 के लिए शेड्यूल जारी किया जा सकता है। डेट्स आने के बाद स्टूडेंट्स रैंक के अनुसार काउंसिलिंग में भाग लेकर बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। काउंसिलिंग प्रक्रिया 3 चरणों में पूर्ण की जा सकती है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 16 जून को जारी किया गया था। इसके बाद से परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को काउंसिलिंग शुरू होने का इंतजार है ताकी वे इसमें भाग लेकर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकें। अभ्यर्थियों को बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी (BU Jhansi) की ओर से अगस्त की शुरुआत में काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जा सकता है। एडमिशन के लिए काउंसिलिंग तीन चरणों में पूर्ण की जा सकती है।
डॉक्युमेंट कर लें तैयार
उत्तर प्रदेश के संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ऐसे में वे समय रहते उनको तैयार कर लें। कुछ प्रमुख डॉक्युमेंट यूपी बीएड जेईई 2025 स्कोरकार्ड, काउंसलिंग कॉल लेटर/ रैंक कार्ड, हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट सहित सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल या कॉलेज), निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, या कोई अन्य सरकारी आईडी), जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि हैं।
प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के अनुसार ले सकेंगे प्रवेश
छात्र यूपी बीएड काउंसिलिंग में प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के अनुसार एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे। फेज 1 में रैंक 1 से लेकर 75000 प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स वहीं फेज 2 में 75001 से लेकर आगे की सभी रैंक वाले (END + LEFT OVER) अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में भाग ले पाएंगे। इसके बाद राउंड 2 में पूल काउंसिलिंग के जरिये स्टूडेंट्स को रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रदान किया जायेगा। अंत में बची हुई सीटों पर राउंड 3 में कॉलेज/ संस्थानों द्वारा डायरेक्ट प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
काउंसिलिंग प्रक्रिया
काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद छात्रों को काउंसिलिंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को कॉलेज/ संस्थान की च्वाइस फिलिंग करनी होगी। च्वाइस फिलिंग के बाद स्टूडेंट्स को सीट आवंटित की जाएगी।
इसके बाद आवंटित संस्थान में छात्रों को तय तिथियों के अंदर कॉलेज में रिपोर्ट करके फीस जमा कर एडमिशन लेना होगा। एडमिशन से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।