Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Atal Awasiya Vidyalaya Admission: क्या है अटल आवासीय एडमिशन योजना, ऐसे अभ्यर्थी ले सकते हैं लाभ

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 06:02 PM (IST)

    UP Atal Awasiya Vidyalaya Admission Yojna अटल आवासीय योजना उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के तहत गरीब श्रमिकों अनाथ एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। प्रवेश के साथ ही उन्हें आवासीय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही रहने खाने खेलने मनोरंजन सहित अन्य सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाती हैं।

    Hero Image
    UP Atal Awasiya Vidyalaya Admission Yojna की जानकारी यहां से करें प्राप्त।

    UP Atal Awasiya Vidyalaya Admission Yojna: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 18 मंडलों में अटल आवासीय स्कूल खोलने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत इन विद्यालयों में गरीब श्रमिकों के बच्चों को एडमिशन प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत इन विद्यालयों में प्रवेश पाने वाले स्टूडेंट्स को प्राथमिक, जूनियर के साथ ही माध्यमिक क्लास तक निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटल आवासीय योजना का इन्हें मिलेगा लाभ

    इस योजना का लाभ ऐसे श्रमिकों को प्रदान किया जायेगा जो श्रम विभाग में पंजीकरण करवा चुके हैं और पंजीकरण के बाद एक वर्ष पूर्ण कर ली हो। एक रजिस्टर्ड श्रमिक अपने दो बच्चों का एडमिशन अटल आवासीय विद्यालय में करवा सकता है। इसके साथ ही इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

    बच्चों के लिए क्या है योग्यता

    अटल आवासीय योजना में एडमिशन लेने के लिए एडमिशन लेने वाले छात्र ने 5वीं कक्षा पास कर ली हो। इसके साथ ही दाखिला लेने वाले छात्र की उम्र 10 वर्ष से काम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    एडमिशन प्रॉसेस

    अटल आवासीय योजना के तहत विद्यालयों की ओर से प्रतिवर्ष एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है। जो अभ्यर्थी तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करते हैं उन्हें प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होता है। प्रवेश परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के आधार पर छात्र और छात्राओं को शॉर्टलिस्ट किया जाता है और संबंधित विद्यालय में प्रवेश प्रदान किया जाता है।

    क्या मिलेगा लाभ

    इस योजना के तहत एडमिशन पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से शिक्षा बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जाएगी। निशुल्क शिक्षा के साथ ही स्टूडेंट्स को रहने के लिए आवास की व्यवस्था, खाने के लिए खाना, खेल कूद के साथ ही मनोरंजन की व्यवस्था भी निशुल्क प्रदान करवाई जाती है।