Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Anganwadi Bharti 2024: यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन, जिले के अनुसार यहां से जानें लास्ट डेट

    Updated: Tue, 22 Oct 2024 10:16 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में अगर भी इस भर्ती में भाग लेने के लिए पात्रता पूरी करते हैं तो तय तिथि के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। जनपद के अनुसार लास्ट डेट की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    UP Aganwadi Bharti 2024 के लिए यहां से करें आवेदन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी वर्कर के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए कई जिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है वहीं कई जिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण महिलाएं जो सरकारी नौकरी पाना चाहती हैं उनके पास सुनहरा मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए जिले के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग तय की गई है। आप यहां से अपने जिले के अनुसार जानकारी प्राप्त करके तय तिथि के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जायेगा। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार्य नहीं है।

    जिले के अनुसार आवेदन की लास्ट डेट

    • सहारनपुर, देवरिया: 9 नवंबर 2024
    • जौनपुर: 6 नवंबर 2024
    • प्रयागराज, गोंडा: 5 नवंबर 2024
    • बलरामपुर: 4 नवंबर 2024
    • हरदोई, कुशीनगर: 29 अक्टूबर 2024
    • जालौन: 31 अक्टूबर 2024
    • बुलंदशहर, कन्नौज: 27 अक्टूबर 2024
    • वाराणसी: 25 अक्टूबर 2024

    अगर आप भी इन जनपदों के निवासी हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं तो तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अन्य जनपदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट निकल चुकी है।

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं। अभ्यर्थी को उस जिले का निवासी होना चाहिए जिस जिले से भर्ती के लिए फॉर्म भर रहीं हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाली महिला अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    कैसे करें आवेदन

    • यूपी आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
    • अब मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरकर पंजीकरण कर लें।
    • इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
    • उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

    UP Aganwadi Bharti 2024 Application form डायरेक्ट लिंक

    यह भी पढ़ें- BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, 4 नवंबर तक करें आवेदन