Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान यूनिवर्सिटी ने ULET Answer Key 2021 जारी, uniraj.ac.in पर ऐसे करें डाउनलोड

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 11:09 AM (IST)

    ULET Answer Key 2021आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अगर आपको लगता है कि आपके उत्तर में कोई गड़बड़ी हो तो वे इसके लिए विरोध दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को आज यानी कि 11 नवंबर और 12 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया है।

    Hero Image
    ULET Answer Key 2021: राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University)

    ULET Answer Key 2021: राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) ने ULET आंसर-की जारी हो गई है। विश्विद्यालय ने यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट (University Law Entrance Test, ULET 2021 ) ऑफिशियल पोर्टल uniraj.ac.in पर जारी की है। ऐसे में तीन वर्षीय एलएलबी प्रोगाम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थी ध्यान दें कि सेट A और सेट B के लिए जारी हुए स्कोर चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंसर-की के संबंध में जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “परीक्षार्थियों को आंसरशीट में आपत्ति के संबंध में लिखित रूप में अभ्यावेदन, अगर कोई है तो, संयोजक, ULET-2021, विधि विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर को 11-11-2021 को और 12-11-2021 सुबह 9 बजे से दोपहर 02.30 बजे के बीच प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाता है।

    ULET Answer Key 2021: ULET आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड

    उम्मीदवारों को सबसे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाना होगा।

    इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध 'वेबसाइट लिंक्स' सेक्शन से 'ULET 2021' को चुनने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

    अब एक नई पुनर्निर्देशित विंडो पर, 'ULET 2021 आंसर-की चुनें। पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और भविष्य में इसे रेफर करने के लिए एक प्रिंटआउट भी लें।

    आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अगर आपको लगता है कि आपके उत्तर में कोई गड़बड़ी हो तो वे इसके लिए विरोध दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को आज यानी कि 11 नवंबर और 12 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया है। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए समय रहते आवेदन कर दें। 

    बता दें कि यह परीक्षा 10 नवंबर, 2021 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ऑफ़लाइन आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अंतिम ULET आंसर-की 2021 15 नवंबर, 2021 को जारी की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर स्कोर चेक कर सकेंगे।