Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKPSC SI Admit Card 2025 OUT: उत्तराखंड एसआई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 12 जनवरी को होगा एग्जाम

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 08:46 AM (IST)

    उत्तराखंड एसआई भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उसमे दी गई डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें। साथ ही दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें क्योंकि अगर कोई परीक्षार्थी एग्जाम से जुड़े नियमों को नहीं मानता है तो फिर एग्जम सेंटर पर उसे एंट्री नहीं दी जाएगी।

    Hero Image
    UKPSC SI Admit Card 2025 OUT: उत्तराखंड एसआई भर्ती परीक्षा के लिए psc.uk.gov.in प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड एसआई भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग के तहत सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस) और प्लाटून कमांडर, पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How to download UKPSC SI Admit Card 2025: उत्तराखंड एसआई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://ukpsc.net.in/ पर जाना होगा। यहां, होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमेंSub Inspector (Civil Police/Intelligence), प्लाटून कमांडर, मेल (PAC/IRB) Exam-2024 प्रवेश पत्र लिखा होगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद यहां, ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करे। अब आपके सामने प्रवेश पत्र खुलकर आ जाएगा। अब इसे चेक करें और फिर डाउनलोड करके रख लें। 

    UKPSC Sub inspector Exam Admit Card 2024: 224 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां 

    उत्तराखंड एसआई भर्ती परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी अपने साथ लेकर जाएं, क्योंकि इसके बिना उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 224 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से सब इंस्पेक्टर के लिए 108 पद, प्लाटून कमांडर के 89 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    UKPSC SI Exam Admit Card 2024: जारी होगी उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा आंसर-की 

    उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के सफल संचालन के बाद परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की की जाएगी। यह उत्तरकुंजी आधिकारिक ukpsc.net.in पर रिलीज की जाएगी। परीक्षार्थी पोर्टल् पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।  इसके साथ ही कैंडिडेट्स को प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारा निर्धारित शुल्क के भीतर चुनौती दर्ज करा सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल् पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: UKPSC SI Exam Date 2024: 12 जनवरी को होगी उत्तराखंड एसआई भर्ती परीक्षा, यूकेपीएससी ने जारी की एग्जाम डेट