Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UKPSC PCS 2025: उत्तराखंड राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई

    Updated: Thu, 08 May 2025 10:37 AM (IST)

    उत्तराखंड पीसीएस एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मई से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 27 मई तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ कैटेगरी वाइज तय शुल्क अवश्य जमा करें तभी फॉर्म स्वीकार होगा।

    Hero Image
    UKPSC PCS 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड पीसीएस 2025 एग्जाम की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई से शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 27 मई 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ सीए आदि किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को उम्र में नियमानुसार छूट दी गई है। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    5 स्टेप्स में कर सकते हैं आवेदन

    • स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन और पर्सनल डिटेल अपलोड करना।
    • स्टेप 2: एजुकेशन एवं अन्य डिटेल भरना।
    • स्टेप 3: फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना।
    • स्टेप 4: निर्धारित शुल्क जमा करना।
    • स्टेप 5: फॉर्म का प्रिंटआउट निकलना।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में आवेदन के साथ ही अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को शुल्क के रूप में 166.36 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी वर्ग को 76.36 रुपये भरना होगा। पीएच वर्ग के लिए फीस केवल 16.36 रुपये तय की गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 123 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार डिप्टी कलेक्टर के 03, पुलिस उपाधीक्षक के 07, वित्त अधिकारी/ कोषाध्यक्ष के 10, सहायक निदेशक/ लेखा परीक्षा अधिकारी के 06, उप-पंजीयक ग्रेड-II के 12, सहायक आयुक्त, राज्य कर के 13, राज्य कर अधिकारी के 17, सहायक नगर आयुक्त/ अधिशासी अधिकारी ग्रेड-1 के 07,अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत के 02, उप शिक्षा अधिकारी/ कर्मचारी अधिकारी/ विधि अधिकारी के 15, जिला समाज कल्याण अधिकारी के 02, अधीक्षक के 03, सहायक निदेशक के 04, सहायक गन्ना आयुक्त के 01, जिला परिवीक्षा अधिकारी के 01, सूचना अधिकारी/ जिला सूचना अधिकारी के 03, संपादक के 01, फीचर लेखक के 01, सहायक निदेशक/ कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी/ कृषि रक्षा अधिकारी/ केंद्र प्रभारी के 08, सहायक निदेशक (सांख्यिकी) कृषि सेवा श्रेणी-2 के 01, प्रसंस्करण अधिकारी/ प्रधानाचार्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण समूह 'बी' के 02, क्षेत्रीय मधुमक्खी विशेषज्ञ/ कीट विज्ञानी, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण समूह 'बी' के 02, सांख्यिकी अधिकारी ग्रेड-2, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण समूह 'बी' के 01, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के 01 पद पर भर्ती की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में चपरासी के पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, 10th पास कर सकते हैं अप्लाई