Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK DElEd Admit Card 2024: उत्तराखंड डीएलएड एग्जाम एडमिट कार्ड ukdeled.com पर जारी, 30 नवंबर को होगी परीक्षा

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 10:36 AM (IST)

    उत्तराखंड डीएलएड एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का यूज करना होगा जिसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके एग्जाम के लिए रख सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर आना होगा।

    Hero Image
    UK DElEd Admit Card 2024: उत्तराखंड डीएलएड एग्जाम एडमिट कार्ड ukdeled.com पर

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड डीएलएड एग्जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ukdeled.com पर रिलीज किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल वेसबाइट पर यह भी जानकारी दी गई है कि अगर किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो वे दूसरे सर्वर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरे सर्वर का लिंक भी पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand DElEd Exam 2024: एक पाली में होगा उत्तराखंड डीएलएड एग्जाम

    उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को निर्धारित किया गया है। यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड फोटाेआईडी कार्ड भी लेकर आना होगा। इसके तहत, कैंडिडेट्स वोटरआईडी कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी लेकर आ सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आराम से हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।

    How to download UK DElEd Admit card 2024: उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ukdeled.com पर जाएं। अब पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके उम्मीदवार पेज पर लॉग इन करें। एडमिट कार्ड अगले पेज पर प्रदर्शित होगा।

    अपना हॉल टिकट जांचें और डाउनलोड करें।

    बता दें कि डीएलएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन के बाद परिणाम जारी किए जाएंगे। नतीजे जारी होने के बाद संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके बाद कैंडिडेट्स को पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। 

    उत्तराखंड में इससे इतर हाल ही में असिस्टेंट टीचर प्राइमरी के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर, 2024 से शुरू होनी थी। हालांकि, अब यह आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह से यानी कि 19 नवंबर, 2024 से शुरू होगी, जो कि 15 दिसंबर, 2024 तक चलेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।