UK Board 10th 12th Result 2025: 19 अप्रैल को आएगा उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल, इंटर का रिजल्ट, मार्कशीट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर केवल रोल नंबर दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ ही दोनों कक्षाओं के टॉपर्स के नामों की लिस्ट भी जारी की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट (UBSE 10th 12th Result 2025) 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित कर दिया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी होते ही डायरेक्ट लिंक उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद छात्र वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर दर्ज करके परिणाम की जांच के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर पाएंगे।
रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के साथ ही दोनों ही कक्षाओं की टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। जो छात्र-छात्राएं इस लिस्ट में जगह बनाएंगे उनको राज्य मिनिस्ट्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
मार्कशीट डाउनलोड करने की स्टेप्स
- उत्तराखंड बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 घोषित होते ही छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना होगा।
- यहां आपको जिस भी कक्षा (हाई स्कूल या इंटरमीडिएट) का रिजल्ट चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना है।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
पास होने के लिए चाहिए कितने फीसदी अंक?
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं बारहवीं में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में अलग अलग न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इससे कम अंक आने पर छात्रों को अनुत्तीर्ण माना जायेगा।
अगर छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे तो उनके पास उत्तीर्ण होने का एक मौका रहेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन शुरू करेगा। फेल छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करके दोबारा परीक्षा दे पाएंगे और अपना साल बर्बाद होने से बचा पाएंगे। इसके साथ ही रिजल्ट में सुधार के लिए स्टूडेंट्स इम्प्रूवमेंट एग्जाम भी दे सकेंगे।
ऐसा रहा था पिछले वर्ष का रिकॉर्ड
छात्रों एवं उनके अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष यूबीएसई की ओर से पिछले वर्ष हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया था। वर्ष 2024 में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59% वहीं लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54% दर्ज किया गया था। 10वीं में प्रियांशी रावत और इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने राज्य में टॉप किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।