Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल होगा घोषित, ऐसे करें चेक

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 11:59 AM (IST)

    उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा। 10वीं 12वीं परिणाम 2025 आने की डेट और टाइम का एलान कर दिया है। साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा से भी जांच करा सकेंगे।

    Hero Image
    उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल होगा घोषित

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। UBSE UK Board Result 2025 उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 10वीं 12वीं परिणाम 2025 आने की डेट और टाइम का एलान कर दिया है। नतीजे कल सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। परिणाम प्रेस कांफ्रेंस के जरिए घोषित किए जाएंगे। साथ ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट ukresults।nic।in और ubse।uk।gov।in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी से 11 मार्च तक अलग-अलग निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था।

    33 फीसदी अंक जरूरी

    UBSE UK Board Result Class 10, 12: परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक सब्जेट में कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने होंगे। वहीं जो छात्र एक या दो विषयों में असफल होंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अपने नंबरों से असंतुष्ट होने वाले अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा से भी जांच करा सकेंगे।

    कैसे चेक करें रिजल्ट?

    अब आपको बताते हैं कि आप रिजल्ट कैसे देख सकते हैं। 10वीं 12वीं परिणाम 2025 को देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

    • सबसे पहले उत्तराखंड रिजल्ट वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।
    • इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
    • यहां क्लास 10 या क्लास 12 रिजल्ट डाउनलोड का लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
    • रिजल्ट डैशबोर्ड खुलने पर आपके सामने कुछ बॉक्स आ जाएंगे। इसमें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि की जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड भर दें।
    • अब रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें।
    • मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
    • अब चेक करें और डाउनलोड करें।