UK Board Result 2023: आज घोषित होंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट, यहां से चेक कर सकेंगे नतीजे
UK Board 10th 12th Result 2023 उत्तराखंड बोर्ड की ओर से 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 25 मई को घोषित किया जायेगा। स्टूडेंट्स परिणाम जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी नतीजे चेक कर सकेंगे।
UK Board 10th, 12th Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। बोर्ड की ओर से 10th एवं 12th के नतीजे जारी किये जाने की घोषणा कर दी गयी है। उत्तराखंड बोर्ड 10th, 12th का रिजल्ट आज, 25 मई को सुबह 11 बजे की जाएगी। दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किया जाएगा जहां से आप रोल नंबर सबमिट करके रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड की ओर से पास पर्सेंटेज और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जा सकती है।
UK Board 10th, 12th Result 2023: 2.59 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म
इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 2.59 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिसमें से 10वीं कक्षा में 1 लाख 32 हजार स्टूडेंट्स जबकि 12वीं कक्षा में 1 लाख 27 हजार स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। इन स्टूडेंट्स को इंतजार 25 मई को खत्म होने वाला है। यूके बोर्ड की ओर से 10th एवं 12th कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से 6 अप्रैल तक किया गया था।
UK Board 10th, 12th Result 2023: इस तरीके से प्राप्त कर सकते हैं रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जायेगा जिसके कुछ ही देर बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिवेट कर दिया जायेगा। लिंक एक्टिव होने के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर एवं अन्य जानकारी दर्ज करके रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम यानी की एसएमएस के माध्यम से भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए UK10-स्पेस-रोल नंबर टाइप करना होगा। इसके अलावा 12वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए UT12-स्पेस-रोल नंबर टाइप करना होगा। यह टाइप करने के बाद आपको एसएमएस 5676750 पर भेजना होगा।
UK Board 10th, 12th Result 2023: क्या लड़कियां फिर से मारेंगी बाजी
रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड की ओर से पास पर्सेंटेज भी जारी कर दिया जायेगा। पास पर्सेंटेज जारी होते है इस पेज को अपडेट कर दिया जायेगा। पिछले वर्षों के अनुमान के मुताबिक इस वर्ष भी लड़कियां बाजी मार सकती हैं। पिछले वर्ष कक्षा 10 वीं में जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 84.06 प्रतिशत रहा था वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 71.12 फीसदी रहा था। इसके अलावा इंटरमीडिएट में 85.38 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता प्राप्त की थी वहीं 82.63 फीसदी लड़कों ने सफलता प्राप्त की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।