Move to Jagran APP

DECLARED UK Board 10th, 12th Result 2020: 10वीं/12वीं के नतीजे इन लिंक से करें चेक, 12वीें में 80.26% और 10वीं में 76.91% पास

DECLARED UK board 10th 12th Result 2020 उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं के नतीजों की घोषणा पर कर दी गयी है। 12वीें में 80.26% और 10वीं में 76.91% पास।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Tue, 28 Jul 2020 10:42 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jul 2020 11:33 AM (IST)
DECLARED UK Board 10th, 12th Result 2020: 10वीं/12वीं के नतीजे इन लिंक से करें चेक, 12वीें में 80.26% और 10वीं में 76.91% पास
DECLARED UK Board 10th, 12th Result 2020: 10वीं/12वीं के नतीजे इन लिंक से करें चेक, 12वीें में 80.26% और 10वीं में 76.91% पास

UK board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और उत्तराखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड के अध्यक्ष आरके कुंवर की उपस्थिति में कर दी गयी है। इस वर्ष इंटरमीडिएट यानि 12वीें में बोर्ड परीक्षाओं में कुल 80.26 फीसदी और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 76.91% परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। पास उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttrakhand Board of School Education, UBSE)  यानि उत्तराखंड बोर्ड की इस वर्ष परीक्षाएं दे चुके छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट और जागरणजोश पर देख सकते हैं। इस संबंध में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव नीता तिवारी ने कल यानी कि बुधवार को सूचना दी थी कि यूबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 और यूबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आज सुबह 11 बजे की जाएगी। जो भी परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार अपने परिणाम जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी देख सकते हैं।

loksabha election banner

UBSE 10th Result 2020 and UBSE 12th Result 2020 Live Updates @ 11.33 AM: थोड़ी देर में देखें आकड़े

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कर दी गयी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने रामनगर में विद्यालयी शिक्षा परिषद सभागार में 11 बजे रिजल्ट की घोषणा की। इस वर्ष इंटरमीडिएट यानि 12वीें में बोर्ड परीक्षाओं में कुल 80.26 फीसदी और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 76.91% परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर देख सकते हैं।

UBSE 10th Result 2020 and UBSE 12th Result 2020 Live Updates @ 11.00 AM: नतीजे घोषित, इन लिंक से करें चेक

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और उत्तराखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड के अध्यक्ष आरके कुंवर की उपस्थिति में कर दी गयी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर देख सकते हैं, जिनके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिये गये हैं।

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 के लिए लिंक

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 के लिए लिंक

यह भी देखें: UK Board 10th, 12th Result 2020:  जारी रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Uttarakhand Board 10th Result 2020 and Uttarakhand Board 12th Result 2020 Live Updates @ 10.50AM: 10 मिनट में देखें उत्तराखंड 10वीं/12वीं के नतीजे

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और उत्तराखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा की राह देख रहे परीक्षार्थियों का इंतजार 10 मिनट बाद समाप्त होने जा रहा है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर देख सकेंगे।

UBSE Class 10 and Class 12 Result 2020 Live Updates @ 10.33 AM: एक हफ्ते में मिलेगी मार्कशीट

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और उत्तराखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कुछ ही मिनटों में होने जा रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक सप्ताह के बाद उनके सम्बन्धित विद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।

UBSE UK 10th, 12th Result 2020 Live Updates @ 10.18 AM: पास होने के लिए जरूरी इतने अंक

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं के नतीजों की घोषणा कुछ ही मिनटों में होने जा रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें उत्तीर्ण घोषित किये जाने के लिए कुछ न्यूनतम निर्धारित अंक अर्जित करने जरूरी होते हैं। छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किये जाने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। इसके साथ प्रैक्टिकल के विषयों में थ्योरी पार्ट और प्रैक्टिकल पार्ट दोनो में ही 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

UBSE 10th, 12th Result 2020 Live Updates @ 10.00 AM: इन लिंक से कर पाएंगे चेक

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटमीडिएट की इस वर्ष की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कुछ ही देर में की जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थियों नीचे दी गयी वेबसाइट्स को बुकमार्क कर लेना चाहिए ताकि वे अपना रिजल्ट बिना किसी परेशानी के देख पाएं। इन वेबसाइट्स में आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) शामिल हैं, जिनके डायरेक्ट लिंक नीचे दिये गये हैं।

यूबीएसई 10वीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिंक

यूबीएसई 12वीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिंक

यूबीएसई 10वीं रिजल्ट जागरणजोश पर देखने के लिंक

यूबीएसई 12वीं रिजल्ट जागरणजोश पर देखने के लिंक

UK board 10th, 12th Result 2020 Live Updates @ 9.45 AM: एक ही प्रयास में ऐसे देखें रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं/12वीं के नतीजों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थियों को कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक होता है ताकि वे अपना रिजल्ट एक ही प्रयास में देख पाएं। इसके लिए छात्रों को अपना रिजल्ट ऑनलाइन देखते समय अपना रोल नंबर एडमिट कार्ड से ही देख कर भरें, क्योंकि जल्दबाजी में गलत रोल नंबर भरने से रिजल्ट ऑनलाइन शो नहीं करेगा और सर्वर हैंग होने से छात्रों को इंतजार करना पड़ सकता है।

बता दें कि इस साल जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 के लिए 1,21,126 छात्र उपस्थित हुए, जबकि राज्य में कक्षा 12वीं के लिए कुल 1,21,126 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे।

UK Board 10th, 12th Result 2020: रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक 

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी ubse.uk.gov.in पर जाएं। होमपेज पर, परिणाम सेक्शन पर क्लिक करें। अब एक नया पेज पर दिखाई देने लगेगा। अब UBS UBSE 10 वीं परिणाम 2020 ’या UBSE 12 वीं परिणाम 2020’ से चुनें। इसके बाद अपना आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपका UBS यूबीएसई 10 वीं परिणाम 2020 ’या E यूबीएसई 12 वीं परिणाम 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

पिछले साल 10वीं में अनंता और 12वीं में शताक्षी ने किया था टॉप

साल 2019 में 10वीं और 12वीं के परिणाम 30 मई को जारी किए गए थे। 10वीं में 76.43 प्रतिशत स्टूडेंट्स और 12वीं में 80.13 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल घोषित हुए थे। पिछले साल यानी कि 2019 में 10वीं में देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। वहीं 12वीं में शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.