Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UIIC AO Recruitment 2024: यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती के लिए फौरन करें आवेदन, आज है अंतिम तिथि

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 12:06 PM (IST)

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़े पात्रता नियम और अन्य शर्तों को अच्छी तरह से जांच लें और उसके अनुसार ही आवेदन करें क्योंकि वैकेंसी से जुड़े नियमों की अनेदखी करने पर कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन फॉर्म मान्य नहीं किए जाएंगे। डिटेल्स में जानने के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    UIIC AO Recruitment 2024: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन (Image-freepik)

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 05 नवंबर, 2024 को अंतिम तिथि है। यूआईआईसी की ओर से आज इस वैकेंसी के लिए आवेदन विंडो को बंद कर दिए जाएगा, इसलिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट https://uiic.co.in पर जाकर समय पर अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UIIC AO Recruitment 2024: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्तीइन तिथियों का रखें ध्यान

    यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत- 15 अक्टूबर 2024 से शुरू 

    यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि- 5नवंबर 2024

    यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 5 नवंबर 2024

    यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 भर्ती टेस्ट के लिए कॉल लेटर जारी होने की तिथि- परीक्षा से 10 दिन पहले (टेंटेटिव)

    UIIC AO Recruitment 2024 Exam Date : 14 दिसंबर को हो सकती है यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 लिखित परीक्षा

    यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन14 दिसंबर 2024 किया जा सकता है। परीक्षा कार्यदिवसों/छुट्टियों पर कंडक्ट कराई जा सकती है। सटीक तिथि की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट uiic.co.in पर विजिट करते रहना चाहिए।

    UIIC AO Notification 2024: यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 भर्ती के लिए  ये मांगी है एज लिमिट 

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी, जिसकी डिटेल्स में जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है।

    UIIC AO Notification 2024: यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 पद पर ऐसे होगा चयन 

    सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को पहले एग्जाम में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होना होगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

    कैंडिडेट्स ध्यान दें कि  यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी इसे जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर सकेंगे।