UGC NET June 2025: यूजीसी नेट परीक्षा का दूसरा दिन आज, एग्जाम गाइडलाइंस एवं पैटर्न यहां से करें चेक
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 25 से 29 जून तक करवाया जायेगा। ऐसे में एनटीए की ओर से आज से परीक्षा स्टार्ट हो रही है। एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। एग्जाम गाइडलाइंस एवं पैटर्न अभ्यर्थी इस पेज से चेक कर सकते हैं।
UGC NET June 2025 exam guidelines
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजीसी नेट जून 2025 सेशन की परीक्षा आज यानी 25 जून से स्टार्ट हो रही है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे एनटीए की ओर से निर्धारित गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखें ताकी एग्जाम सेंटर पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
एडमिट कार्ड एवं आईडी कार्ड लेकर जाएं साथ
सभी अभ्यर्थी जो यूजीसी नेट एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे अपने साथ एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस में से एक) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और आप परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।
इन महत्वपूर्ण नियमों का करें पालन
- अभ्यर्थी एग्जाम डे पर सैनिटाइजर और पानी की ट्रांसपैरेंट बोतल ले जा सकते हैं।
- परीक्षार्थी एग्जाम हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट न लेकर जाएं। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आपके पास पकड़े जाने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
- अभ्यर्थी अपनी पासपोर्ट फोटो को भी अपने साथ लेकर जाएं ताकि वेरिफिकेशन के समय आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
- अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा नकल संबंधी किसी भी प्रकार के कागजात साथ लेकर न जाएं।
परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट
एनटीए की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन 25, 26, 27, 28 एवं 29 जून तक करवाया जायेगा। प्रतिदिन परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित की होगी।
एग्जाम पैटर्न
यूजीसी नेट परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। पेपर 1 में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं। इसके अलावा पेपर 2 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए पूर्णांक 200 निर्धारित है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 180 मिनट यानी कि तीन घंटे का समय दिया जायेगा। ध्यान रखें कि पेपर 1 और पेपर 2 के बीच किसी प्रकार का ब्रेक नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।