NTA NET 2025 Result Declared: यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी, यहां जानिए कैसे देख पाएंगे अपना स्कोरकार्ड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 का रिजल्ट 21 जुलाई को जारी कर दिया। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर लॉग इन करके अपना नतीजा देख सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पहले एनटीए ने परिणाम 22 जुलाई को घोषित करने की बात कही थी लेकिन नतीजे एक दिन पहले ही जारी कर दिए गए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट सोमवार या 21 जुलाई को जारी कर दिया गया। एनटीए की ओर से परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया गया है।
जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी, वह लॉग इन डिटेल दर्ज करके अपना नतीजों की जांच करने के साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले एनटीए ने बताया था कि कल यानी 22 जुलाई को यूजीसी नेट के परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि, इससे एक दिन पहले ही नेट के परिणाम जारी कर दिए गए।
कैसे कर सकते हैं यूजीसी नेट स्कोरकार्ड डाउनलोड
- यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS में रिजल्ट/ स्कोरकार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज सबमिट करना होगा।
- इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।