UGC NET June 2024: आज के बाद नहीं मिलेगा मौका, तुरंत कर लें यूजीसी नेट जून सेशन के लिए आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई निर्धारित की गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं उनके बस केवल आज तक का समय शेष है। इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की योग्यता, जूनियर रिसर्च फेलोशिप पाने या पीएचडी में प्रवेश के लिए यूजीसी नेट एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट जून सेशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
स्वयं से कर सकते हैं आवेदन
यूजीसी नेट एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं से फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां आवेदन की स्टेप्स दे रहे हैं जिनको फॉलो कर आप आसानी से स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं।
- यूजीसी नेट जून सेशन में अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर UGC NET June 2024 Registration/ Login लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें।
- अब अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन पत्र भरने के साथ सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 1150 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को 325 रुपये का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी आवेदन के साथ फीस अवश्य जमा करें नहीं तो आपका एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पात्रता एवं मापदंड
यूजीसी नेट एग्जाम में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। जो अभ्यर्थी अंतिम सेमेस्टर या वर्ष में हैं वे भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। चार वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थी भी इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।