Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET June 2023: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के आवेदन में सुधार का मौका, NTA ने दी है इन बदलावों की छूट

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 10:07 AM (IST)

    UGC NET June 2023 Application Correction राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वीरवार 1 जून 2023 को जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अपने आवेदन में जरूरी सुधार या संशोधन आज यानी 2 जून से कर सकते हैं।

    Hero Image
    UGC NET June 2023: अप्लीकेशन करेक्शन के लिए आधिकारिक परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें।

    UGC NET June 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। यूजीसी की तरफ नेट परीक्षा का आयोजन करने वाले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने आवेदन में सुधार का उम्मीदवारों को मौका दिया है। एजेंसी द्वारा वीरवार, 1 जून 2023 को जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने आवेदन में जरूरी सुधार या संशोधन आज यानी 2 जून से कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2023 के आवेदन में सुधार के लिए आखिरी तारीख 3 जून (रात 11.50 बजे तक) निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET June 2023: NTA ने दी है राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के आवेदन में इन बदलावों की छूट

    एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार अपने आवेदन के सीमित विवरणों में ही सशोधन की छूट दी गई है, जो कि उम्मीदवारों के आधार के साथ आवेदन पर निर्भर है। यदि किसी उम्मीदवार ने आधार नंबर के साथ अप्लाई किया है तो वह अपना माता या पिता (दोनो में से किसी) के नाम में संशोधन कर सकेंगे। साथ ही, ये उम्मीदवार अपने नाम, जन्म-तिथि, जेंडर, पता (स्थायी व पत्राचार), मोबाइल नंबर, ईमेल और फोटो में संशोधन नहीं कर सकेंगे।

    दूसरी तरफ, जिन उम्मीदवारों ने बिना आधार नंबर के साथ आवेदन किया है, वे माता या पिता (दोनो में से किसी) के नाम में संशोधन कर सकेंगे। वहीं, ये उम्मीदवार अपने पता (स्थायी व पत्राचार), मोबाइल नंबर, ईमेल और फोटो में संशोधन नहीं कर सकेंगे।

    UGC NET June 2023: कहां और कैसे करें आवेदन सुधार के लिए अप्लाई?

    जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करना है, वे इसके लिए आधिकारिक परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। फिर होम पेज पर दिए गए सम्बन्धित पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने सम्बन्धित विवरण में सुधार कर सकेंगे।

    UGC NET जून 2023 आवेदन सुधार लिंक