UGC NET Exam December 2024: यूजीसी नेट एग्जाम डेट्स में हुआ बदलाव, अब 3 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम शेड्यूल में बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा 1 से 19 जनवरी तक आयोजित की जानी थी लेकिन अब परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएगी। एग्जाम के लिए सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 8 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजीसी नेट एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि अब नए शेड्यूल के मुताबिक यूजीसी नेट एग्जाम की शुरुआत 3 जनवरी 2025 से की जाएगी एवं अंतिम पेपर 16 जनवरी 2025 को आयोजित किया जायेगा। आपको बता दें कि पहले यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 के बीच किया जाना था जिसमें अब बदलाव किया गया है।
85 विषयों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
आपको बता दें कि एनटीए की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन कुल 85 विषयों के लिए किया जायेगा। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक इन सभी विषयों की परीक्षा 3, 6, 7, 8 9, 10, 15 एवं 16 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। विषयानुसार परीक्षा की तिथि आप नीचे इमेज से देख सकते हैं।
विषयानुसार परीक्षा तिथि
एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 8 दिन पूर्व होगी उपलब्ध
आपको बता दें कि उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर की जानकारी के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा तिथि से 8 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व जारी किये जा सकते हैं। एग्जाम सिटी जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण सूचना
इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने जाएं तो एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड ओरिजिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट में से एक) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड एवं आईडी कार्ड के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे। ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग केवल परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त करने के लिए होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड आपको अलग से डाउनलोड करना होगा।
यूजीसी नेट परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर 011-40759000 पर या ईमेल ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।