UGC NET Exam Date 2025: NTA ने यूजीसी नेट जून सेशन एग्जामिनेशन के लिए शेड्यूल किया जारी, परीक्षा इन डेट्स में होगी आयोजित
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर ओर से यूजीसी नेट जून एग्जामिनेशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 25 26 27 28 29 जून 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम प्रतिदिन दो शिफ्ट में संपन्न होगा। एग्जाम के लिए सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व एवं एडमिट कार्ड 4 दिन पूर्व जारी किये जायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजीसी नेट जून 2025 सेशन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक कुल 85 विषयों के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBT) का आयोजन 25 जून से 29 जून 2025 तक करवाया जायेगा।
शिफ्ट एवं टाइमिंग
एनटीए की ओर से विभिन्न विषयों के लिए एग्जाम का आयोजन 25, 26, 27, 28, 29 जून 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम प्रतिदिन दो शिफ्ट में संपन्न होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
एग्जाम सिटी स्लिप इस डेट में होगी उपलब्ध
एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। ऐसे में परीक्षा 25 जून से शुरू होनी है तो सिटी स्लिप 14 या 15 जून को जारी कर दी जाएगी। एग्जाम सिटी के जरिये सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके उसी के अनुसार अपनी यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व होते हैं जारी
एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जाते हैं। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद सभी स्टूडेंट्स इसे डाउनलोड कर लें और एग्जाम के दिन इसके साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से केंद्र पर लेकर जाएं। एडमिट कार्ड एवं आईडी कार्ड के आपको एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड/ एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- यूजीसी नेट एडमिट कार्ड एवं सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में सिटी स्लिप/ एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद प्रवेश पत्र ओपन हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।