Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET Exam City Intimation Slip 2025: यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप आज हो सकती है जारी, एडमिट कार्ड इस डेट में होंगे उपलब्ध

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 09:26 AM (IST)

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप कभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जा सकती है। सिटी स्लिप जारी होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर पाएंगे और अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व जारी होंगे। एग्जाम 25 से 29 जून तक संपन्न होगा।

    Hero Image
    UGC NET Exam City Intimation Slip 2025 ugcnet.nta.ac.in पर होगी जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 सत्र के लिए परीक्षा का आयोजन 25 जून से लेकर 29 जून 2025 तक करवाया जायेगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए एनटीए की ओर से सिटी इंटीमेशन स्लिप आज डाउनलोड के लिए जारी की जा सकती है। सिटी स्लिप जारी होते ही सभी अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इससे उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की डिटेल हासिल कर पूर्व यात्रा की तैयारी कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड इस डेट में होंगे डाउनलोड के लिए उपलब्ध

    एनटीए की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। ऐसे में UGC NET Admit Card 21 जून को जारी किये जा सकते हैं।

    एग्जाम सिटी स्लिप कैसे कर सकेंगे डाउनलोड?

    • यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप जारी होते ही परीक्षार्थियों को सबसे पहले आधिकारिक साइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
    • इसके बाद लेटेस्ट न्यूज में एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसे सेव कर पाएंगे।

    सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग केवल परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करने के लिए किया जा सकेगा, एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बिना प्रवेश पत्र एवं वैलिड आईडी कार्ड के आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा और आप एग्जाम देने से वंचित हो जायेंगे।

    एग्जाम डेट्स और टाइमिंग

    एनटीए की ओर से कुल 85 विषयों के लिए एग्जाम का आयोजन 25, 26, 27, 28, 29 जून 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम का माध्यम कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) रहेगा। परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 12th एवं ग्रेजुएट युवा इन पदों पर पा सकते हैं सरकारी जॉब, भर्ती डिटेल, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक