UGC NET Exam City 2023: आज जान पाएंगे यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए अपना परीक्षा शहर, एडमिट कार्ड इस दिन
UGC NET Exam City 2023 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों की एग्जाम सिटी स्लिप आज 7 फरवरी 2023 को की जा सकती है। परीक्षार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। UGC NET Exam City 2023: दिसंबर 2022 सत्र के यूजीसी नेट के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की घोषणा आज यानि मंगलवार, 7 फरवरी 2023 को की जा सकती है। एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक उम्मीदवारों को आवंटित एग्जाम सिटी की जानकारी फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए किए एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए फिलहाल एग्जाम सिटी ही जारी की जाएगी ताकि वे आवंटित परीक्षा शहर के लिए अपना ट्रैवल प्लान समय रहते बना सकें।
UGC NET Exam City 2023: ऐसे जानें अपना यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए अपना परीक्षा शहर
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके लिए एनटीए द्वारा एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर व जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा, जिसके बाद उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे। इससे उम्मीदवार अपना आवंटित परीक्षा शहर जान सकेंगे और अपना एग्जाम डे ट्रैवल प्लान बना सकेंगे।
NTA UGC NET एग्जाम सिटी 2023 स्लिप डाउनलोड लिंक
UGC NET Exam City 2023: एडमिट कार्ड इस दिन हो सकते हैं जारी
एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 किए जाने की घोषणा की गई है। साथ ही, जारी कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2023 फरवरी के दूसरे सप्ताह से जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र परीक्षा पोर्टल से ही डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए अधिसूचना 29 दिसंबर को जारी की गई थी और इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी थी। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन सुधार या संशोधन के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 19 और 20 जनवरी को ओपेन की गई थी। इसके बाद अब उम्मीदवारों को एग्जाम डे ट्रैवल प्लान के लिए एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।