UGC NET December Schedule 2024 हुआ रिलीज, 3 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा, एग्जाम सिटी स्लिप पर ये है अपडेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए रिलीज हुए शेड्यूल के साथ-साथ कैंडिडेट्स को रेग्यूलरली एनटीए की वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है। एजेंसी ने कहा है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट https//ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करते रहें। परीक्षा का आयोजन 3 से 16 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। फुल डिटेल के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए सब्जेक्टवाइज शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी हुए टाइमटेबल के मुताबिक, 85 विषयों के लिए यह परीक्षा 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। आखिरी एग्जाम 16 जनवरी, 2024 को कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक संचालित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
UGC NET December 2024 Subject wise Exam schedule Out: ये रहा है यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम का शेड्यूल
3 जनवरी, 2025 को पहली शिफ्ट में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और सेकेंड में अर्थशास्त्र
/ Rural अर्थशास्त्र
/Co- operation / Demography /डेवलपमेंट प्लानिंग/ डेवलपमेंट स्टडीज सहित अन्य विषयों का पेपर होगा।
6 जनवरी, 2025 को कंप्यूटर साइंस, बंगाली, चाइनीज, राजस्थानी सहित अन्य सब्जेक्टस के एग्जाम कराए जाएंगे। वहीं, सेकेंड शिफ्ट में पॉलिटिकल साइंस समेत अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी।
7 जनवरी, 2025 को कॉमर्स, हिंदी, कन्नड़ और सेकेंड शिफ्ट में इंग्लिश, सोशल वर्क सहित अन्य सब्जेक्ट्स के एग्जाम होंगे।
8 जनवरी, 2025 को होमसाइंस और संगीत विषय की परीक्षा ली जाएगी।
नोट- इन विषयों के लिए फुल एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टाइमटेबल देख सकते हैं।
UGC NET December 2024 Exam City Slip: इस दिन जारी होगी यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम सिटी स्लिप
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होने की तिथि के बारे में भी सूचना दी गई है। एनजेंसी ने कहा है कि परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी डिटेल्स परीक्षा से ठीक आठ दिन पहले जारी की जाएगी। इस आधार पर परीक्षा 3 जनवरी, 2025 से शुरू होनी है तो 27 दिसंबर, 2024 तक रिलीज हो सकती है। हालांकि, सटीक अपडेट के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
बता दें कि पहले जारी हुई अधिसूचना के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 तक होना था। हालांकि, अब जारी हुए सब्जेक्टवाइज शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। बता दें कि दिसंबर सत्र के लिए यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर, 2024 थी। इसके बाद कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन पत्र में करेक्शन का मौका दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।